बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें उनके कपड़ों के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है. उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के साथ जितनी कॉन्फिडेंट हैं, उतनी ही असल जिंदगी में बेबाक भी हैं. उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले अपने रिलेशनशिप पर बात की थी. टीवी सीरियल अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत के साथ उर्फी रिश्ते में थीं. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब उर्फी जावेद ने बताया है कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए.
कैसा लड़का चाहती हैं उर्फी?
रिलेशनशिप को लेकर उर्फी का कहना है कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो भले ही पैसे वाला न हो लेकिन उनका हर कदम पर साथ दे, उन्हें मोटिवेट करे. और खास कर वो उर्फी के पहनावे पर उंगली न उठाए, न ही उन्हें टोके कि ये क्या पहन लिया, कुछ और पहनों. उर्फी का कहना है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लड़का पैसे वाला है या नहीं बस सपोर्टिंग होना चाहिए. मैं खुद को लेकर भी काफी डाउट करती हूं भले ही सोशल मीडिया पर, पब्लिक में कितनी भी कॉन्फिडेंट दिखती हूं लेकिन अंदर ही अंदर मुझे लगता है कि यह ठीक है या गलत.
गॉडफादर और अपनी हाईट को बताया काम न मिलने की वजह
इंडस्ट्री में काम न मिलने के कारण उर्फी जावेद बेहद परेशान चल रही हैं. उनका कहना है मुझे कई लोगों ने कहा है कि मेरी छोटी हाइट को लेकर इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. न तो मेरा इंडस्ट्री में कोई दोस्त है, न ही गॉडफादर इसलिए कई दिनों से मेरे पास न ही कोई टीवी सीरियल है न ही कुछ और. हालांकि वेब सीरीज देखकर काफी प्रेक्टिस भी करती हूं. हाल ही में मैंने मनी हाइस्ट जैसी कई सीरीज देखी हैं लेकिन इसका कोई फायदा मुझे नजर नहीं आ रहा.
बिगबॉस ओटटी की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं उर्फी
टेडी मेडी फैमिली टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी कई सीरियल में काम करने के बाद बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन कुल 2 हफ्तों बाद ही एलिमिनेशन के चलते वह शो से बाहर हो गई थीं, उसके बाद से उनका ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सिलसिला जारी हैं.