उर्फी जावेद एक बार फिर अजीब ड्रेस पहनकर स्टाइल मारती नजर आई हैं. उर्फी रोज ही अलग और अजब आउटफिट में नजर आती हैं. और रोज ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. कट आउट ड्रेस पहनकर इधर-उधर घूमते और ऊंची हील्स पहनकर गिरते हुए उर्फी जावेद आपको मुंबई में कहीं भी मिल सकती हैं. ऐसे में रोजाना उर्फी जावेद ट्रोल भी होती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और एक बार फिर यूजर्स उनके पीछे पड़ गए हैं.
आधी कटी ड्रेस पहने दिखीं उर्फी
इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपना एक बेहद स्टाइलिश वीडियो डाला है. इस हद से ज्यादा स्टाइलिश वीडियो में उर्फी किसी खाली रूफटॉप रेस्टोरेंट में अदाएं मारकर चलती दिख रही हैं. वीडियो में उर्फी जावेद ने न्यूड कलर के वन शोल्डर ऑफ आउटफिट को पहना हुआ है. इस आउटफिट का ट्विस्ट ये है कि इसका एक शोल्डर तो ऑफ है ही साथ में एक लेग भी ऑफ है.
Urfi Javed relationship status: इस Indo-Canadian सिंगर को डेट कर रहीं उर्फी जावेद, कही दिल की बात
जी हां, उर्फी जावेद ने ऑफ शोल्डर के साथ आउटफिट की लेग भी ऑफ कर ली है. यह आउटफिट देखने में जितना अजीब दिखता है, उर्फी इसे पहनने के बाद उतनी ही अजीब लग रही हैं. इस ड्रेस को क्या कहा जाएगा इस बात को फिगर आउट हम अभी भी नहीं कर पाए हैं. स्टाइलिंग की बात करें तो आधी-अधूरी ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने हूप्स वाले इयररिंग्स और क्रीम कलर की हील्स पहनी हैं.
सीढ़ियों से उतरते हुए Reel वीडियो बना रही थीं Urfi Javed, पोज देते हुए फिसला पैर और फिर...
ट्रोल्स बोले- पागल है ये
ड्युई मेकअप और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ उर्फी जावेद ने अपने कर्ली बालों को पोनीटेल में बांधा है. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में उर्फी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, मैंने पहले देखा तो मुझे लगा इसने कुछ पहना नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैम आप दुकान बदल दो वो आपको अच्छे कपड़े नहीं देते.' एक और ने लिखा, 'कहां से आ जाते हैं ये लोग.' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'पागल है ये. कुछ भी पहन लेती है जिसे फैशन का नाम दे देती है पागल सी.'