टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया 37 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जब उर्वशी 6 साल की थीं तभी से वे शोबिज में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इतने लंबे करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे. एक इंटरव्यू में उर्वशी ने खुलासा किया कि एक वक्त ऐसा था जब वे लगातार 36 घंटे काम करती थीं.
जब 36 घंटे लगातार शूट करती थीं उर्वशी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उर्वशी ढोलकिया ने कहा- पहले के मुकाबले चीजें आज ज्यादा सिस्टेमैटिक हैं. अपने वक्त पर हमें नहीं पता था कि होली और दीवाली का ऑफ क्या होता है. ऐसा भी वक्त था जब हम लगातार 36 घंटे काम करते थे. मैं मुश्किल से घर पर होती थी. मैं 20 मिनट के लिए घर आती थी, नहाती थी और फिर से काम पर चली जाती थी. 2000 के शुरुआती वक्त में मैं एक समय में 6 शोज कर रही थीं और सभी टेलीकास्ट हो रहे थे.
सलमान खान ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फ्लॉन्ट किए एब्स, Ex संगीता बिजलानी ने किया ये कमेंट
उर्वशी ने बताया कि उन्हें काम करना पसंद रहा है, इसलिए ज्यादा घंटों तक काम करने में उन्हें दिक्कत नहीं होती थी. एक्ट्रेस ने कहा- 2019 में मैं उडान के लिए शूट कर रही थी. ये कैमियो था. आखिरी दिन काफी लंबा चला था. 22 घंटे शूट किया. करना पड़ता है ये सब. नच बलिए मेरे करियर का फिजीकली सबसे थकाने वाला शो था. 15 घंटे रिहर्सल के बाद मैंने काफी सारा वेट लॉस किया था. लेकिन लॉकडाउन में मैंने फिर से वेट गेन कर लिया.
धर्मेंद्र ने दोनों बेटे सनी-बॉबी का खोला राज, बताया कौन नहीं रखता है ख्याल
उर्वशी ने बिग बॉस को अपना बेस्ट एक्सपीरियंस बताया है. 2013 में एक्ट्रेस ने बिग बॉस 6 अपने नाम किया था. उर्वशी ने बिग बॉस की जर्नी को ग्रेट बताया है. जिसने उन्हें दुनिया को अपनी रियल साइड दिखाने का मौका दिया.उर्वशी टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वैसे तो उन्होंने पर्दे पर कई सारे उम्दा रोल किए हैं. लेकिन कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल जो उर्वशी ने प्ले किया, उसे आज तक कोई टक्कर नहीं दे सका.