टीवी पर फिर से हिट शो कसौटी जिंदगी की-2 दस्तक देने वाला है. शो में कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान का नाम सामने आ रहा है. हालांकि अभी इससे जुड़ी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. कसौटी के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का रोल किया था. उन्होंने हिना के ये रोल करने पर रिएक्ट किया है.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, ''मैं कौन होती हूं इसका जवाब देने वाली?'' हालांकि जब उनसे शो के सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे बेहद खुशी है कि इस ऐतिहासिक शो का सीक्वल बन रहा है. मुझे यकीन है कि इस बार भी शो इतिहास रचेगा. मैं बालाजी टेलीफिल्मस, एकता कपूर, शोभा आंटी और स्टार प्लस को बधाई देती हूं.''
17 साल में इतना बदल गए 'कसौटी...' फेम एक्टर्स, अब दिखते हैं ऐसे
दूसरी तरफ हाल ही में जब शिल्पा शिंदे से हिना के कोमोलिका का रोल प्ले करने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. शिल्पा ने कहा- ''क्या वो बिग बॉस के घर की भी कोमोलिका नहीं थीं?''
हिना बनेंगी कसौटी की कोमोलिका, शिल्पा शिंदे ने ऐसे किया रिएक्ट
शिल्पा ने आगे कहा- ''वो अच्छी एक्ट्रेस हैं और निगेटिव रोल प्ले करना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. कॉमेडी उनके लिए मुश्किल है, बाकी वो कर लेंगी. ''बता दें, 'कसौटी जिंदगी की' करीब 1 दशक बाद फिर से फैंस के बीच आएगा. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ. इस बार प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडीज दिखेंगी. वहीं अनुराग का रोल पार्थ सामथान करेंगे.