scorecardresearch
 

उर्वशी ढोलकिया बनीं बिग बॉस-6 की विजेता

खत्म हुआ 97 दिनों का सस्पेंस और सामने आ चुका है बिग बॉस सीजन 6 का विजेता. वही हुआ जो पिछले 2 सीजन से होता आ रहा है. एक बार फिर से बिग बॉस के खिताब पर कब्जा जमाया है एक महिला ने, जिसका नाम है उर्वशी ढोलकिया.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया

खत्म हुआ 97 दिनों का सस्पेंस और सामने आ चुका है बिग बॉस सीजन 6 का विजेता. वही हुआ जो पिछले 2 सीजन से होता आ रहा है. एक बार फिर से बिग बॉस के खिताब पर कब्जा जमाया है एक महिला ने, जिसका नाम है उर्वशी ढोलकिया.

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया की जीत के साथ ही बिग बॉस में भी जीत का एक नया इतिहास बना. उर्वशी बिग बॉस जीतने वाली लगातार तीसरी महिला प्रतियोगी बनी. उर्वशी से पहले बिग बॉस सीजन 5 की विजेता बनी थीं जूही परमार और बिग बॉस सीजन 4 को जीता था श्वेता तिवारी ने.

खिताबी दौड़ में उर्वशी को टक्कर देने के लिए इमाम सिद्दीकी, सना खान और निकेतन भी थे लेकिन दर्शकों की पहली पसंद बनी उर्वशी. छोटे परदे के लाखों दर्शकों ने उर्वशी को विजेता बनाने के लिए जी खोलकर वोट किया.

उर्वशी ढोलकिया को पहचान मिली थी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से. किरदार एक खलनायिका का था लेकिन बिग बॉस की विनर बनकर उर्वशी ने साबित कर दिया कि परदे पर वैंप का रोल निभाकर भी रिएलिटी के रियल परदे पर लोगों के दिलों को जीता जा सकता है.

Advertisement

बिग बॉस सीजन 6 में 97 दिनों तक उर्वशी ने बंद बंगले में देश दुनिया और खबरों से बेखबर हालात का सामना किया. अपने 97 दिनों के सफर के दौरान उर्वशी की शख्सियत का हर पहलू दर्शकों के सामने आय़ा. कुछ मीठे तो कुछ तीखे. उन्होंने बिग बॉस में किसी के साथ अगर शिद्दत से दुश्मनी निभाई तो कईयों को दोस्त भी बनाया. जो कुछ भी किया लोगों को बेहद पसंद आया.

Advertisement
Advertisement