scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स

डांसिंग दादी ने कहा- मुझे डांस करने का बहुत शौक था. पिताजी को डांस नहीं पसंद था. लेकिन मैंने संगीत की सारी शिक्षा अपने पिताजी से ली. हरमोनियम से ले कर तबला, सितार सब मैंने सीखा. लेकिन डांस मेरा शौकिया था. मैंने कोई ट्रेनिंग तो नहीं ली लेकिन कथक का बेसिक जरूर सीखा था.

Advertisement
X
डांसिंग दादी रवि बाला
डांसिंग दादी रवि बाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधुरी के साथ डांस दीवाने में लगाए डांसिंग दादी ने ठुमके
  • डांसिंग दादी को मिल रहे कई ऑफर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हैं डांसिंग दादी के वीडियो

सोशल मीडिया आज के दौर का वो प्लेटफॉर्म है जो किसी को भी फर्श से अर्श तक रातोरात पहुंचा देता है. मुंबई में अपने बेटे के साथ रह रही रवि बाला जी बताती हैं कि मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. मेरे पिता एक संगीतकार थे तो बचपन से ही मेरे घर में संगीत की क्लासेज चला करती थी. तो माहौल भी वैसा ही बना रहता था. लेकिन मुझे डांस करने का बहुत शौक था. पिताजी को डांस नहीं पसंद था. लेकिन मैंने संगीत की सारी शिक्षा अपने पिताजी से ली. हरमोनियम से ले कर तबला, सितार सब मैंने सीखा. लेकिन डांस मेरा शौकिया था. मैंने कोई ट्रेनिंग तो नहीं ली लेकिन कथक का बेसिक जरूर सीखा था. 

Advertisement

मुरादाबाद की रहने वाली 73 वर्षीय रवि बाला शर्मा जी ने आजतक को बताया की कैसे उनका डांस के प्रति लगाव आज भी उन्हें लड़ने की ताकत देता है

शादी को लेकर चर्चा में दिव्य दृष्टि फेम सना सैयद, 6 साल के करियर में ऐसे बनाई पहचान

आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' का आखिरी शेड्यूल, अगस्त के बाद बुडापेस्ट में होगा शूट!

27 साल बतौर म्यूजिक टीचर किया सरकारी स्कूल में काम 

उन्होंने कहा- 2019 में मैं रिटायर हो गई और फिर उसके बाद मैं अपने बेटे के पास मुंबई आ गई. लेकिन 6 महीनों तक कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करूं. मेरे दोनों बच्चों ने मुझसे कहा कि मम्मी आप कुछ करती रहिए. हमें मालूम है कि आपने 27 साल नौकरी की है. अब खाली वक्त कैसे कटेगा. उन्होंने कहा आप डांस करिए और अपना वीडियो बनाइए. हम आपका पेज इंस्टाग्राम में बना देते हैं. फिर मैंने वैसा ही किया. मेरा पहला वीडियो खूब वायरल हुआ. बहुत लोगों ने कमेंट किया कोई नानी तो कोई दादी कहता है. बहुत अच्छा लगता है फिर मैंने और भी वीडियोज बनाए, जिनको बहुत प्यार मिला. अब मैं कोशिश कर रही हूं कि आज के म्यूजिक को ध्यान में रख कर कुछ किया जाए.

Advertisement

माधुरी के साथ डांस दीवाने में लगाए ठुमके, मिल रहे हैं सीरियल और फिल्मों के ऑफर्स 

आगे उन्होंने कहा- वो बहुत खूबसूरत दिन था, जब मेरी मुलाकात माधुरी से हुई. उनके साथ मैंने डांस भी किया, मुझे डांस दीवाने शो के ताजा सीजन में बतौर गेस्ट डांसर बुलाया गया, परफॉर्म करने के लिए. इसके अलावा डीआईडी से भी मुझे कॉल आया और कई सीरियल और फिल्म्स की तरफ से भी मुझे ऑफर आ रहे हैं. लेकिन मेरे बच्चों का कहना है महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चे सोचते हैं कि मम्मी ज्यादा घर से बाहर न निकले. तो बस सब ठीक होने का इंतजार है. इसके अलावा ऑडिशन देती रहती हूं और मैं हर एक इंसान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे अपनी दादी नानी की तरह इतना प्यार दिया. मैं कोशिश करती रहूंगी कि आप लोगों से मोटिवेट होऊं और दूसरों को भी करती रहूं.
 

 

Advertisement
Advertisement