scorecardresearch
 

गढ़वाली कल्चर नजर आएगा टीवी सीरियल 'अपने पराए' में

राजस्थान, बिहार, यूपी और पंजाबी कल्चर पर बेस्ड कई टीवी सीरियल्स इन दर्शकों को अपने साथ जोड़ते हैं लेकिन जल्द ही अब उत्तराखंड के गढ़वाली कल्चर को देखने का भी मौका मिलेगा.

Advertisement
X

Advertisement
राजस्थान, बिहार, यूपी और पंजाबी कल्चर पर बेस्ड कई टीवी सीरियल्स इन दर्शकों को अपने साथ जोड़ते हैं लेकिन जल्द ही अब उत्तराखंड के गढ़वाली कल्चर को देखने का भी मौका मिलेगा.

उत्तराखंड के रिती रिवाजों से सजा इस सीरियल का नाम है 'अपने पराए'. यह पहली बार है जब गढ़वाल कल्चर पर कोई सीरियल बनने जा रहा है. 'शहंशाह', 'अ‍ग्निपथ' और 'कालिया' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर टीनू आनंद इस सीरियल को उत्तराखंड राज्य में शूट कर रहे हैं. इस सीरियल की कहानी पहाड़ी महिलाओं की लाइफ पर आधारित है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे पहाड़ में रहते हुए महिलाओं को कई कठनाईयों का सामना करना पड़ता है. सूत्रों की मानें तो इस सीरियल को किसी नेशनल चैनल पर ही टेलिकास्ट किया जाएगा.

केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखंड टूरिस्म लगभग खत्म होने की कगार पर था, ऐसे में इस तर‍ह के सीरियल का वहां शूट किया जाना अपने आप में भी काबिल-ए-तारीफ है. इस सीरियल में इस राज्य के कई कलाकारों को भी शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement