टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड ने शोबिज इंडस्ट्री को बड़ा शॉक दिया है. कैसे एक 30 साल की एक्ट्रेस, जिसे अभी और ऊंचाइयों को छूना था, अब हमारे बीच नहीं हैं. वैशाली ने सुसाइड नोट में बताया है कि उन्हें राहुल नवलानी परेशान कर रहा था. राहुल वैशाली का पड़ोसी था. पुलिस ने राहुल के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. राहुल और वैशाली के बीच के रिश्ते को लेकर भी नई डिटेल सामने आई है.
वैशाली को क्यों परेशान करता था राहुल?
तेजा नगर पुलिस स्टेशन के SHO के मुताबिक, राहुल अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उसकी तलाश जारी है. राहुल और वैशाली का रिलेशनशिप था. राहुल एक्ट्रेस को लाइफ में आगे नहीं बढ़ने दे रहा था. राहुल वैशाली को शादी नहीं करने दे रहा था. इसके बारे में वैशाली का पूरा परिवार जानता था. परिवारवालों के बयान दर्ज किए गए हैं. जिसमें दावा है कि राहुल वैशाली को लेकर गलत अफवाहें उड़ा रहा था. अपने और वैशाली के रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के होने वाले पति को बता रहा था.
वैशाली की शादी नहीं होने देना चाहता था राहुल
पुलिस ने राहुल ही नहीं उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. राहुल नवलानी ने इससे पहले भी वैशाली ठक्कर की शादी तोड़ने की कोशिश की थी. इसमें राहुल को कामयाबी भी मिली थी. जानकारी के मुताबिक, राहुल ने वैशाली के डेंटिस्ट मंगेतर को एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो भेजे थे. इसी का नतीजा था कि वैशाली की सगाई टूटी थी.
इन सबके बाद जब वैशाली के परिवार ने फिर अपनी बेटी की कहीं और शादी करनी चाहीं फिर दोबारा से राहुल ने वही पुरानी ट्रिक (वैशाली की फोटो-वीडियोज भेजना) का इस्तेमाल कर रिश्ता खराब करने की कोशिश की. संभव है वैशाली इस बार राहुल का ये टॉर्चर नहीं झेल पाईं और सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाकर अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.
दिसंबर में होने वाली थी वैशाली की शादी
वैशाली के दोस्त विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा के मुताबिक, एक्ट्रेस जल्द कैलीफोर्निया में सेटल्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर मितेश संग शादी करने वाली थी. मुंबई जाकर वैशाली शॉपिंग करने वाली थीं. शादी को लेकर वैशाली काफी खुश थीं. खबरों के मुताबिक, वैशाली की शादी 20 अक्टूबर 2022 को होनी थी.
वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल को सजा दिलवाने की मांग की है. पेरेंट्स और होने वाले पति मितेश से माफी मांगी है. सुसाइड नोट में लिखा है- I Quit मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मितेश से कहना मुझे माफ करे. I Quit .
वैशाली के फैंस उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द राहुल पुलिस की गिरफ्त में आए और अपने गुनाहों का कच्चा चिट्ठा खोले.