टेलीविजन एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का जाना उनके फैंस को बड़ा गम दे गया है. आज वैशाली तो हमारे बीच नहीं हैं बस उनसे जुड़ी यादों का ही सहारा है. खुशमिजाज और जिंदादिल वैशाली आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेंगी किसी ने सोचा नहीं था. मौत के बाद वैशाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जिंदगी को कीमती बताया था.
वैशाली का पुराना वीडियो वायरल
वैशाली ने इसी साल 20 सितंबर को ये वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया था. इसका टाइटल था- मेरे जैसे जिंदगी की झंड ना करना. लाखों में वीडियो को व्यूज मिले थे. वैशाली का ये वीडियो अस्पताल में बनाया गया था. उन्हें वायरस हो गया था जिसके बाद वैशाली को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. वीडियो में वैशाली ठक्कर फैंस से जिंदगी कीमती होने की बात बोल रही हैं. उनका ये वीडियो देख फैंस की आंखें नम हो रही हैं. वैशाली की आत्मा को शांति मिलने की लोग दुआ कर रहे हैं.
वीडियो में वैशाली ने कहा था- ये जो जिंदगी है ना दोस्त बहुत कीमती है. तुम लोगों ने फालतू की चीजों में जो जिंदगी झंड की हुई है वो बंद कर दो करना. बाहर का ऊटपटांग खाना, एक्स्ट्रीम पार्टियां करना, जरा सी पार्टनर से लड़ाई हुई नहीं कि दारू में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लिवर खराब कर लेना. वैशाली के मुतााबिक, उन्हें बहुत गंदा वायरस हुआ था. इसकी वजह से उनका Jaundice बिगड़ गया. वैशाली ने बताया था कि उन्होंने वीडियो में फ्लिटर लगा रखा है. उनकी रियल शक्ल फैंस देख नहीं पाएंगे.
देखें वैशाली का वीडियो.
पकड़ा गया वैशाली का गुनहगार
वैशाली की मौत के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कुछ लोग हैरान भी हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा जिंदगी को इतना कीमती मानने वाली वैशाली कैसे इसे खत्म कर सकती है. कईयों को तो वैशाली की मौत पर यकीन ही नहीं हो रहा. फैंस को इस बीच ये राहत है कि वैशाली का गुनहगार राहुल नवलानी पकड़ा गया है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और उसकी पत्नी दिशा को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.
वैशाली ने लिखा था कि राहुल उसे ढाई साल से परेशान कर रहा था. राहुल ने उन्हें इमोशनली और मेंटली टॉर्चर किया था. राहुल वैशाली का पड़ोसी होने के साथ उनका एक्स बॉयफ्रेंड भी था. राहुल दो बार वैशाली की शादी तुड़वा चुका था. वो किसी भी हाल में वैशाली का घर नहीं बसने देना चाहता था. वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी. उसमें भी राहुल ने अडंगा डाला था. जिससे परेशान होकर वैशाली ने मौत को गले लगा लिया और अपने परिवार-फैंस को जिंदगीभर का गम देकर चली गईं.