scorecardresearch
 

Vaishali Takkar Suicide Update: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी राहुल नवलानी, कोर्ट ने दिए आदेश

वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल नवलानी को आज इंदौर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने राहुल से पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड की डिमांड की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर 4 दिन की ही रिमांड दी.

Advertisement
X
वैशाली ठक्कर, राहुल नवलानी
वैशाली ठक्कर, राहुल नवलानी

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार राहुल नवलानी को बताया था. वैशाली ने लिखा था कि राहुल उसे ढाई साल से परेशान कर रहा था. वो उसे मानसिक यातनाएं दे रहा था. वैशाली की शादी तुड़वाने में भी राहुल का ही हाथ बताया था. वैशाली की मौत के बाद से ही राहुल फरार बताया जा रहा था. वैशाली के सुसाइड नोट की तर्ज पर पुलिस ने भी जांच की और राहुल की तलाश शुरू की. आखिरकार राहुल 19 अक्टूबर को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 
 
कड़ी सुरक्षा के दायरे में कोर्ट में पेश राहुल 
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस राहुल नवलानी को ऑनलाइन कोर्ट के सामने लाना चाहती थी. इस बात के लिए जयश्री आर्यमान मेहरा की कोर्ट से पुलिस को फटकार भी लगा दी गई. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में राहुल नवलानी को 10 मिनट के अंदर कोर्ट में पेश किया. 

Advertisement

पुलिस ने कोर्ट से राहुल के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए 10 दिन के रिमांड में लेने की डिमांड की. लेकिन उनकी अर्जी को खारिज करते हुए 4 दिन के रिमांड की ही इजाजत दी. बीते दिन ही राहुल नवलानी को इंदौर से ही गिर्फतार किया गया था. इस बात की जानकारी इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने दी थी. 

वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को इंदौर में ही अपने घर के पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी. वैशाली के पास से एक पर्सनल डायरी भी बरामद हुई थी. वैशाली ने लिखा था कि राहुल पहले भी उनकी शादी तुड़वा चुका था. वहीं इस बार भी उसने ऐसा ही किया. वैशाली की 20 अक्टूबर को यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी तय हुई थी. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने आने से मना कर दिया. 

Advertisement

इस बात से आहत वैशाली ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वैशाली फिर से रश्ता टूटने के इस दर्द को वापस झेल नहीं पाई और सुसाइड कर लिया. वैशाली की चिट्ठी के मुताबिक उन्हें परेशान करने में राहुल की पत्नी दिशा और उसके भाई का भी हाथ था. इस पूरी बात के सामने आने के बाद से ही राहुल और उसका परिवार फरार चल रहा था. 
 

 

 

Advertisement
Advertisement