scorecardresearch
 

टूटती शादी, Ex बॉयफ्रेंड की टेंशन के अलावा किस बात से परेशान थीं वैशाली ठक्कर? TV इंडस्ट्री छोड़ने का था प्लान

वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को खुदकुशी कर ली थी. वैशाली ने इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी थी. वैशाली संग आखिरी बातचीत शेयर करते हुए उनकी को-स्टार नायरा ने बताया कि एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ने का प्लान कर रही थीं. नायरा कहती हैं- वैशाली ने मुझे बताया था शायद वो एक्टिंग छोड़ दे और दुनिया घूमे.

Advertisement
X
वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

16 अक्टूबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर पर सुसाइड किया था. वैशाली अपने करियर में अच्छा कर रही थीं. 30 साल की उम्र में वैशाली काफी पॉपुलर भी हो गई थीं. लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि सक्सेसफुल करियर के बावजूद वैशाली एक्टिंग फील्ड छोड़ने के बारे में सोच रही थीं. वैशाली क्या किसी बात से परेशान थीं, या वजह कुछ और थी, जानते हैं.

Advertisement

वैशाली ठक्कर को लेकर दोस्त का अहम खुलासा
वैशाली ठक्कर की को-स्टार नायरा एम बनर्जी ने उन्हें याद किया है. दोनों ने सीरियल रक्षा बंधन में साथ काम किया था. अप्रैल में शो खत्म होने के बाद भी दोनों संपर्क में थे. वैशाली संग अपनी आखिरी बातचीत शेयर करते हुए नायरा ने बताया कि एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ने का प्लान कर रही थीं. एक इंटरव्यू में नायरा ने कहा- वैशाली ने मुझे बताया था शायद वो एक्टिंग छोड़ दे और दुनिया घूमे. शादी के बाद व्लॉगिंग करे. उनकी शादी 20 नवंबर को होनी तय हुई थी.

''वैशाली ने कहा था- मैं फेम, काम और बाकी चीजों से थक गई हूं, अब मैं दुनिया घूमना चाहती हूं. वैशाली हाई स्प्रिटेड थी. फर्क नहीं पड़ता आप जितना खुद को खुश दिखाने की कोशिश करो. एक वक्त ऐसा आता है जब आप इस दिखावे को ज्यादा नहीं कर सकते. मुझे लगता है यही वैशाली के साथ भी हुआ. पर जब आप जिंदगी के उस पड़ाव पर पहुंच जाते हो तब इनर स्ट्रेंथ को होल्ड करना बेहद जरूरी है.''

Advertisement
वैशाली ठक्कर की दोस्त नायरा एम बनर्जी

नायरा का वैशाली संग था कैसा बॉन्ड?
वैशाली संग अपने बॉन्ड के बारे में बताते हुए नायरा ने कहा- हम लोग स्प्रिचुएलिटी के मुद्दे पर जुड़े थे. हम एक दूसरे की बॉडी लैंग्वेज को समझते थे, जब भी कुछ गलत होता था.  इसलिए कहीं ना कहीं मुझे पता था कि वैशाली की जिंदगी में कुछ तो ठीक नहीं चल रहा. लेकिन मैं उस डिटेल के बारे में नहीं जानती थी. मुझे नहीं लगता वर्क लाइफ की वजह से वैशाली को कोई दिक्कत थी. वास्तव में वो तो बहुत खुश थी जिस तरह के रोल उन्हें मिल रहे थे. वैशाली इंडिपेंडेंट थी. इंडस्ट्री से उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे थे. कम से कम वर्क लाइफ से जुड़ी टेंशन के बारे में वैशाली ने कभी मुझसे बात नहीं की थी.

वैशाली की मौत का जिम्मेदार कौन?
वैशाली ठक्कर की मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस का पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल है जिसे पुलिस ने अपनी रिमांड में लिया था. हंसती खेलती और हमेशा चहकती वैशाली के जाने का गम उनके परिवार को जिंदगी भर का सदमा दे गया है. वैशाली के दोस्त भी उन्हें याद करते हुए पुराने किस्सों को शेयर करते रहते हैं. 

वैशाली ने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अपने पेरेंट्स, होने वाले पति से माफी मांगी थी. वैशाली ने बताया था कि पड़ोसी राहुल उन्हें 2.5 साल से परेशान कर रहा था. वैशाली ने अपने पेरेंट्स से राहुल को सजा दिलवाने की मांग की थी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement