बॉलीवुड के सितारों को अक्सर शूटिंग में देरी से पहुंचने और लोगों को लंबा इंतजार करवाने के लिए जाना जाता है. लेकिन बॉलीवुड की यंग बिग्रेड आलिया भट्ट और वरुण धवन के मामले में उल्टा हुआ है.
Film Review: सादी कहानी, सशक्त संदेश- कुछ ऐसी है 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए टीवी शोज या रिएलिटी शो में जाते हैं. हाल ही में वरुण और आलिया अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन के लिए भाबी जी घर पर हैं के सेट पर पहुंचे थे.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस
लेकिन सेट पर पहुंचते ही जेनरेटर ने काम करना बंद कर दिया. इससे शो के सारे कास्ट के साथ आलिया और वरुण को भी थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन दोनों ने सेट पर कोई नखरा नहीं दिखाया और बड़े शांत तरीके से लाइट आने का इंतजार किया. शो के कास्ट ने भी वरुण-आलिया का पूरा ख्याल रखा.