scorecardresearch
 

VIDEO: 'तारक मेहता...' की सोनू हैं शानदार क्लासिकल डांसर, 'पिया तो से' गाने पर थिरकती आईं नजर

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पलक सिधवानी, सोनू का किरदार निभा रही हैं. यह एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि डांसर भी हैं. इन्हें क्लासिकल डांस बहुत अच्छा आता है.

Advertisement
X
पलक सिधवानी
पलक सिधवानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पलक सिधवानी हैं बेस्ट क्लासिकल डांसर
  • किया 'पिया तो से' गाने पर डांस
  • वीडियो हुआ वायरल

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पलक सिधवानी, सोनू का किरदार निभा रही हैं. यह एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि डांसर भी हैं. इन्हें क्लासिकल डांस बहुत अच्छा आता है. इस बात का सबूत इनका सोशल मीडिया अकाउंट देता है. दरअसल, पलक ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. वह अपनी टीचर संग 'पिया तो से' गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

पलक का डांस वीडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलक सिधवानी ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है और वह गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पलक ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "अचानक से बनने वाली रील्स शानदार होती हैं. सबसे स्वीट और शानदार डांसर हैं यह, जिनके साथ मैं थिरकती नजर आ रही हूं." पलक के इस वीडियो को देखकर कई फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेस्ट डांसर बता रहे हैं. 

साल 2019 में पलक सिधवानी ने सिटकॉम ज्वॉइन किया था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट के साथ पलक की अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. इससे पहले सोनू का किरदार निधि भानुशाली निभा रही थीं, लेकिन पढ़ाई के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

तारक मेहता फेम एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने खरीदी नई कार, पेरेंट्स के नाम लिखा इमोशनल लेटर

शुरुआत में जब पलक ने सोनू का किरदार शो में निभाना शुरू किया था तो फैन्स निधि संग उनकी तुलना करते थे. बाद में एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बनाई और आज इनकी जबरदस्त सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग है. शो की टीम  शूटिंग में व्यस्त है. हाल ही में इस सिटकॉम ने अपने 13 साल पूरे किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement