scorecardresearch
 

KBC 14: पिज्जा, बर्गर खाकर भी वजन घटा लेते हैं विक्की कौशल, सुनकर हैरान हुए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन से विक्की कौशल कहते हैं कि सर, मुझे न एक बहुत ही खूबसूरत प्रॉब्लम है. मेरा वजन नहीं बढ़ता सर. विक्की की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन का मुंह खुला का खुला रह जाता है. विक्की आगे कहते हैं कि मैं बर्गर, पिज्जा खाकर वजन घटा सकता हूं.

Advertisement
X
विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन
विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन

पिज्जा, बर्गर का नाम जब भी किसी की जुबान पर आता है तो उसके मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन इस तरह के जंक फूड खाने से जो वजन बढ़ता है, वह दुख की बात है. एक्टर विक्की कौशल को भी जंक फूड खाना पसंद है. वैसे हैं तो वह पंजाबी, लेकिन टेस्ट उनका थोड़ा इटैलियन खाने का है. विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'केबीसी 14' में नजर आने को हैं. हॉटसीट पर बैठे दोनों ही एक्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने वाले हैं. मेकर्स सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए कुछ प्रोमोज शेयर कर रहे हैं, जिनमें से एक प्रोमो में विक्की बताते नजर आ रहे हैं कि वह एक समस्या से घिरे हैं. वह यह है कि पिज्जा, बर्गर खाने के बाद भी उनका वजन बढ़ता नहीं है. अमिताभ बच्चन और कियारा आडवाणी, विक्की की यह बात सुनकर हैरान होते हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहा न्यू प्रोमो
अमिताभ बच्चन से विक्की डिटेल में कहते हैं कि सर, मुझे न एक बहुत ही खूबसूरत प्रॉब्लम है. मेरा वजन नहीं बढ़ता सर. विक्की की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन का मुंह खुला का खुला रह जाता है. विक्की आगे कहते हैं कि मैं बर्गर, पिज्जा खाकर वजन घटा सकता हूं. इस बात पर कियारा हंसती हैं और अमिताभ बच्चन ऑडियन्स की ओर देखने लगते हैं. 

अमिताभ बच्चन, विक्की से पूछते हैं कि तो वजन बढ़ाने के लिए क्या करते हैं आप? विक्की कहते हैं कि फिर सर मैं बहुत ही बोरिंग खाना खाता हूं. जैसे की सबकुछ ग्रिल्ड खाना है. कियारा पूछती हैं कि क्या ऐसा खाना खाने से तुम्हारा वजन बढ़ जाता है? विक्की हामी भरते हुए कहते हैं कि हां. बढ़ता है और यह बात सुनकर अमिताभ का सिर चकराने लगता है. वह हैरान होते हैं कि आखिर ग्रिल्ड खाना खाकर कोई कैसे वजन बढ़ा सकता है. 

Advertisement

विक्की आगे कहते हैं कि सर, लोग जिम जाते हैं वजन घटाने के लिए और मुझे जिम जाना पड़ता है वजन बढ़ाने के लिए. अमिताभ का इसपर रिएक्शन आता है कि यह तो उल्टी बात हो गई एकदम. विक्की मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि लेकिन सर, पंजाबियों के लिए यह बहुत अच्छी प्रॉब्लम है. इसपर अमिताभ और कियारा दोनों ही ठहाके लगाकर हंसते हैं और प्रोमो खत्म हो जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement