scorecardresearch
 

जूता चुराई में मोटी रकम मांगने पर कटरीना कैफ ने क्यों लगाई थी बहनों की डांट? विक्की कौशल ने बताया

एक्टर का कहना रहा कि कटरीना कैफ ने अपनी बहनों की जमकर डांट लगाई थी. उन्होंने विक्की से जूता चुराई को लेकर काफी बड़ा अमाउंट मांगा था. एपिसोड में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा कि कटरीना कैफ की छह बहने हैं. ऐसे में जूता चुराई की रस्म के दौरान तो आप लुट गए होंगे. उन्होंने मोटी रकम की डिमांड कर दी होगी.

Advertisement
X
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
विक्की कौशल, कटरीना कैफ

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा हर वीकेंड नए गेस्ट्स के साथ ऑडियन्स को गुदगुदाते नजर आते हैं. इस बार कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान कट्टर साथ में नजर आए. फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन्स के लिए स्टार कास्ट शो पर आई थी. इसके बाद विक्की कौशल अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को प्रमोट करने के लिए यहां पहुंचे थे. पहले तो कटरीना कैफ ने शो पर अपनी शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें खुलकर बताईं. इसके बाद जब विक्की कौशल आए, तो उन्होंने 'जूता छिपाई' को लेकर खुलासा किया. 

Advertisement

विक्की ने बताया किस्सा
एक्टर का कहना रहा कि कटरीना कैफ ने अपनी बहनों की जमकर डांट लगाई थी. उन्होंने विक्की से जूता चुराई को लेकर काफी बड़ा अमाउंट मांगा था. एपिसोड में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा कि कटरीना कैफ की छह बहने हैं. ऐसे में जूता चुराई की रस्म के दौरान तो आप लुट गए होंगे. उन्होंने मोटी रकम की डिमांड कर दी होगी. विक्की ने कहा कि मेरे दो भाई हैं लुधियाना से, जिन्होंने मेरे को बोला टेंशन न लो, हम संभाल लेंगे. जब मैं मंडप में जा रहा था, तो कटरीना की बहनें आईं और मेरी टांग खींचने लगीं. भाई बोले, जूते नहीं लेने देंगे. मैंने कहा कि ले लो जो लेना है और कटरीना की बहनों ने मेरे जूते कहीं छिपा दिए. 

विक्की ने आगे कहा कि जब हमारे फेरे कत्म हुए, तो कटरीना सनसेट से पहले कुछ तस्वीरें क्लिक करवाना चाहती थी. सूरज डूब रहा था और मेरे पास मेरे जूते नहीं थे. उस टाइम कटरीना ने सबको डांट लगाई, बोली- जूता कहां है इसका? विक्की ने बताया कि मेरे भाइयों को नहीं पता था कि जूते कहां हैं. फिर कटरीना ने अपनी बहनों से जूते लेकर आने के लिए कहा. कटरीना की बहनें मेरे से जूते वापस करने से पहले पैसे लेना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता पैसों का जूते लाओ. खुशी से फूले नहीं समा रहे विक्की ने बताया कि फ्री में आए हैं जूते और चढ़ाए गए हैं. 

Advertisement

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2021 में 9 दिसंबर को शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. आजकल दोनों ही राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर गए हुए हैं. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह ढलते सूरज के साथ कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement