scorecardresearch
 

Shilpa Shetty की हरकत देख बोलीं Kirron Kher- तुम इतनी कंजूस हो, Video

इस बार India's Got Talent को किरण खेर के साथ शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर जज करने वाले हैं. सभी को अक्सर बैकस्टेज मस्ती करते देखा जाता है. अभी तक कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें कोई ना कोई जज दूसरे से मजे लेता नजर आया है. लेकिन अब मामला अलग हो गया है क्योंकि किरण खेर ने शिल्पा शेट्टी को कंजूस बता दिया है. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, किरण खेर
शिल्पा शेट्टी, किरण खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किरण ने बताया शिल्पा को कंजूस
  • बादशाह को भी लगाई थी झाड़
  • रियलिटी शो पर जजों की मस्ती

टीवी शो India's Got Talent का आगाज जल्द ही होने वाला है. शो के मेकर्स इसकी झलकियां लगातार फैंस को दे रहे हैं. इन झलकियों से पता चल रहा है कि आने वाले सीजन में कमाल का टैलेंट तो देखने मिलेगा ही, साथ ही जजों की मस्ती भी दर्शकों को खूब हंसाने वाली है. अब India's Got Talent के मंच से एक और मजेदार वीडियो सामने आया है.

Advertisement

किरण ने बताया शिल्पा को कंजूस

इस बार India's Got Talent को किरण खेर के साथ शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर जज करने वाले हैं. सभी को अक्सर बैकस्टेज मस्ती करते देखा जाता है. अभी तक कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें कोई ना कोई जज दूसरे से मजे लेता नजर आया है. लेकिन अब मामला अलग हो गया है क्योंकि किरण खेर ने शिल्पा शेट्टी को कंजूस बता दिया है. 

शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस प्रोमो में बादशाह, शिल्पा से कहते हैं- 'शिल्पा मैम आज मेरी डाइट क्या है?' इसपर शिल्पा मुंह बनाती हैं और कहती हैं- 'देखो मैं छह बादाम लाई हूं. पिछली बार मैं आठ बादाम लाई थी, मुझे खाने को एक मिला.' शिल्पा की बात पर झट से किरण खेर ने कहा- 'तुम इतनी कंजूस हो. यहां इतने लोग बैठे हैं और तुम छह-आठ बादाम ला रही हो.'

Advertisement

Kirron Kher से बोलीं शिल्पा शेट्टी, मुझे गोद ले लो, जानें क्या है वजह

किरण की बात सुनकर मनोज मुंतशिर हंसने लगते हैं. किरण की बात सुनकर शिल्पा अपना डब्बा आगे बढ़ा देती हैं और कहती हैं- 'ये लो, खाओ, बांट लो.' डब्बे में बादाम पानी में भीगे नजर आते हैं. इसको देखकर किरण पूछती हैं- 'ये पानी में क्यों तैर रहे हैं बेचारे?' शिल्पा बताती हैं कि 'ये भीगे हुए बादाम हैं किरण जी.' किरण जवाब देती हैं- 'उसका पानी घर पर फेंक के लाना चाहिए.'

IGT के सेट पर Badshah ने करवाया इंतजार तो Kirron Kher गुस्से से बोलीं- मम्मी से करूंगी शिकायत, रैपर ने मांगी माफी

बादशाह को भी लगाई थी झाड़

शिल्पा शेट्टी और किरण खेर अक्सर India's Got Talent के मंच पर मस्ती करते रहते हैं. किरण सभी जजों को अपने अंदाज में फटकार लगाती रहती हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. इससे पहले किरण ने बादशाह को उनकी लैम्बोर्गिनी कार के लिए कहा था कि कैसे वह हीरो बनकर आए थे, लेकिन उनके ड्राइवर से गाड़ी की चाबी नहीं लग रही थी. इसकी वजह से रोड पर 15 गाड़ियां लाइन लगाकर खड़ी रह गई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement