बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट की आए दिन हो रहीं पार्टियां खूब मीडिया अटैंशन बंटौर रही हैं. पिछले ही दिनों अर्शी खान, आकाश डडलानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा जमकर पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ लेकिन हिना खान इस पार्टी से गायब नजर आईं. अर्शी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हिना को मैसेज भी किया था लेकिन कोई हिना की ओर से कोई जवाब नहीं आया.
हिना को मिला 'पूह', ट्रोलर्स बोले- बड़ी हो गई हो, ड्रामा बंद करो
लेकिन हिना खान आखिर कितने दिन तक अपने चहते को-कंटस्टेंट से दूर रहतीं, आखिरकार हिना की विकास और प्रियांक के साथ मुलाकात हो ही गई. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ नाइट आउट पर निकली हिना जब विकास और प्रियांक से मिलीं तो उन सब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हिना खान के इस मुलाकात का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. पोस्ट की गई वीडियो में हिना, प्रियांक और विकास को इस तरह से गले मिलते हुए दिखाया गया है जैसे मानों तीनों बचपन में खोए हुए दोस्त पहली बार मिले हों.
बिग बॉस के बाद ये है हिना खान का प्लान, दिखेंगी बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ
यही नहीं हिना से मिलने पर विकास तो जैसे खुशी से पागल हो उठे और उन्हें गोद में उठाकर उछालने लगे. हिना ने भी विकास और प्रियांक को कस के लगाया और खुशी जाहिर की, देखें ये वीडियो: