scorecardresearch
 

नाइट आउट पर निकली हिना को विकास गुप्ता ने गोद में उठाया, VIDEO

बॉयफ्रेंड के साथ नाइट आउट पर निकली हिना खान, हिना से मिलने पहुंचे विकास और प्रियांक, देखें Video

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट की आए दिन हो रहीं पार्टियां खूब मीडि‍या अटैंशन बंटौर रही हैं. पिछले ही दिनों अर्शी खान, आकाश डडलानी, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा जमकर पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ लेकिन हि‍ना खान इस पार्टी से गायब नजर आईं. अर्शी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हिना को मैसेज भी किया था लेकिन कोई हिना की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

One poser @rockyj1 and three crazies @lostboyjourney @priyanksharmaaa in one frame..and ya me too,la la land ki Laliyaa🤪 this is what vikiyaa urf Lalla calls me 😂 see u soon boys missed u @luvtya6i huggsss

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना को मिला 'पूह', ट्रोलर्स बोले- बड़ी हो गई हो, ड्रामा बंद करो

Advertisement

लेकिन हिना खान आखि‍र कितने दिन तक अपने चहते को-कंटस्टेंट से दूर रहतीं, आखि‍रकार हिना की विकास और प्रियांक के साथ मुलाकात हो ही गई. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ नाइट आउट पर निकली हिना जब विकास और प्रियांक से मिलीं तो उन सब की खुशी का ठि‍काना नहीं रहा. हिना खान के इस मुलाकात का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. पोस्ट की गई वीडियो में हिना, प्रियांक और विकास को इस तरह से गले मिलते हुए दिखाया गया है जैसे मानों तीनों बचपन में खोए हुए दोस्त पहली बार मिले हों.

बिग बॉस के बाद ये है हिना खान का प्लान, दिखेंगी बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ

यही नहीं हिना से मिलने पर विकास तो जैसे खुशी से पागल हो उठे और उन्हें गोद में उठाकर उछालने लगे. हिना ने भी विकास और प्रियांक को कस के लगाया और खुशी जाहिर की, देखें ये वीडियो:

And jab we finally met.. what fun guys see u on Thursday @priyanksharmaaa @lostboyjourney 💋 thank you RO for this video ❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Advertisement
Advertisement