scorecardresearch
 

Bhabiji Ghar Par Hai को मिली नई अनीता भाभी, 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने मारी बाजी

स्मार्ट एंड ब्यूटीफुल विदिशा श्रीवास्तव को अनीता भाभी के रोल में देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है. खुद विदिशा भी इतने बड़े कॉमेडी शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं. विदिशा ने शो में नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया है. नेहा से पहले अनीता भाभी का रोल सौम्या टंडन निभा रही थीं.

Advertisement
X
विदिशा श्रीवास्तव
विदिशा श्रीवास्तव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन हैं विदिशा श्रीवास्तव?
  • अनीता भाभी का रोल मिलने से खुश

टीवी शो भाभी जी घर पर है! के फैंस के लिए गुडन्यूज है. लंबी खोज के बाद आखिरकार ये रिवील हो गया कि कौन होंगी अगली अनीता भाभी. नेहा पेंडसे के शो को अलविदा कहने के बाद अनीता भाभी का रोल मिला है टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव को.

Advertisement

नेहा पेंडसे को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो में शिव बाई का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव को मेकर्स ने फाइनल कर लिया है. ईटाइम्स से बातचीत करते हुए विदिशा ने कहा- ये बहुत बड़ा अवसर है और बड़ा चैलेंज भी है. मेरे ख्याल से प्रोड्यूसर्स ने इस कैरेक्टर के लिए कई सारी एक्ट्रेसेज के ऑडिशन लिए थे. लेकिन रातों रात मेरा सलेक्शन हुआ. मुझे खुद भी लगता है कि मैं इस रोल के लिए फिट हूं. लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों के मामले में. विदिशा ने इसे अपने एक्टिंग करियर का बड़ा ब्रेक बताया है. 

Vikram Vedha से Saif Ali Khan का फर्स्ट लुक आउट, Kareena Kapoor बोलीं- पति पहले से ज्यादा हॉट लग रहे
 

विदिशा ने शो में अनीता भाभी के रोल में सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे दोनों को देखा है. विदिशा का दावा है कि वे अनीता भाभी के रोल को अपने तरीके से निभाएंगी. एक्ट्रेस ने कहा- ये कॉमेडी में मेरा डेब्यू है. और किसी पॉपुलर शो में भी. मैं बिना किसी प्रेशर के ये रोल कर रही हूं. मैं डरी हुई नहीं हूं. मैं इस नए अवसर के लिए काफी खुश हूं. मैं अपना बेस्ट दूंगी. अब ऑडियंस नई अनीता भाभी के रोल में मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं ये मेरे बस में नहीं है. मैं खूबसूरत तरीके से इस लीगेसी को आगे लेकर जाऊंगी.

Advertisement

4 बच्चे चाहते हैं Harsh, Bharti Singh बोलीं- सब्जी नहीं है अगर मजा आए तो और बना लो
 

विदिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई साउथ इंडियन फिल्मों में दिखी हैं. विदिशा ने सीरियल मेरी गुड़िया, कहत हनुमान जय श्रीराम, ये है मोहब्बते, श्रीमद भागवत महापुराण जैसे शोज में काम किया है. अब उन्हें एक अलग ही जोनर में काम करते देखना रोमांचक होने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement