बैंग-बैंग करने से और घर में लड़ने-झगड़ने से कोई एंटरटेनर नहीं बन जाता है...बिग बॉस शो के एक एपिसोड में सलमान ने अकाश ददलानी को लेकर ये बात कही थी. शायद सलमान की बात सही निकली इसलिए तो अकाश ददलानी अब घर से निकलने को तैयार हैं. अकाश के एविक्शन को लेकर ट्विटर पर इस शो के दर्श बिग बॉस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
'एक्ट्रेस की सलाह इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को पागलखाने भेज कर करो केस'
खुद को बिग बॉस 11 का बेस्ट एंटरटेनर कहने वाले अकाश ददलानी के इस शो से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लगतार दर्शक उनके बारे में ट्वीट कर रहे हैं. कई फैन्स ने तो यह तक लिख डाला है कि तीन महीने की इरीटेशन अब खत्म होगी. देखें अकाश के बेघर होने पर दर्शकों ने किस तरह अपनी खुशी जाहिर की है:
Thank you #AkashDadlani for leaving the house!! #BB11 #BiggBoss11 #BiggBoss #ColorsTV #WeekEndKaVaar #WeekEndKaVaarWithSalman
— salil sand (@isalilsand) January 10, 2018
Best eviction till date
— Lucky (@luckyGOhappyy) January 10, 2018
Taklani is evicted. thank god🙏
— Vanshika Bhat (@vanshika_46) January 10, 2018
Relief of 3 months long irritations
— CrazyOne (@iamcrazyone2018) January 10, 2018
Finally Mr.taklani is evicted
Most worst n irritating contestant of bigg boss.👊
— Krutika (@krutztweets) January 10, 2018
बता दें एविक्शन के बाद अकाश का एक इंटरव्यू भी सामने आया है जिसमें वो खुद को बिग बॉस का अच्छा एंटरटेनर बता रहे हैं. आकाश शो से निकाले जाने के बाद भी अपने इस दावे पर कायम रहे कि वे सबसे अच्छे एंटरटेनर थे. उन्होंने तीन महीने लोगों का मनोरंजन किया. चाहे टास्क की बात हो या लड़ाई झगड़े की कहीं भी वे पीछे नहीं रहे.
Bigg Boss से निकाले जाने पर भी नहीं बदला आकाश ददलानी का ये दावा
आकाश ने कहा कि बिग बॉस में उनकी जर्नी बेहद अमेजिंग रही, ये मस्ती से भरी थी. मुझे लगता है कि हर किसी को लाइफ में एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए. यहां हर बंदा कंटेस्टेंट है, कोई सेलेब्रिटी या कॉमनर नहीं है.