scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत ने विजय सिंह को चुना अपने दिल का शहजादा

रियलिटी शो 'द बेचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' में आखिरकार हिमाचल प्रदेश के विजय सिंह ने मल्लिका शेरावत का दिल जीत लिया. घर्मशाला के रहने वाले विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले में एनआरआई भारतीय करण सागू को पीछे छोड़ा.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत और विजय सिंह
मल्लिका शेरावत और विजय सिंह

रियलिटी शो 'द बेचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' में आखिरकार हिमाचल प्रदेश के विजय सिंह ने मल्लिका शेरावत का दिल जीत लिया. घर्मशाला के रहने वाले विजय ने शो के ग्रैंड फिनाले में एनआरआई भारतीय करण सागू को पीछे छोड़ा.

Advertisement

मल्लिका उम्र में विजय (24 साल) से 10 साल बड़ी हैं. लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित इस शो के विजेता विजय ने कहा मैं मल्लिका को खुश रखने के लिए वो सब कुछ करूंगा जो कि मैं कर सकता हूं.'

विजय के नाम का ऐलान होने के बाद मल्लिका ने कहा कि अभी तक उन्होंने विजय को कैमरे के आगे ही पहचाना है. अब वह उन्हें रीयल लाइफ में जानना चाहती हैं.

ऐसे मस्ती करती हैं मल्लिका शेरावत!

मल्लिका शो के दौरान विजय के घर धर्मशाला भी जा चुकी हैं जहां विजय के परिवार वालों ने उनका अच्छा खासा स्वागत किया था.

मल्लिका ने विजय को किया था किस
शो में एक रोमांटिक डेट के दौरान विजय और मल्लिका एक दूसरे के करीब आए थे. तब मल्लिका ने एक कदम आगे बढ़के कुछ ऐसा किया था जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. डेट के दौरान विजय से इम्‍प्रेस होकर मल्लिका ने उनके होठों को चूम लिया था.

शो में आए 30 प्रतिभागियों ने बंजी जंपिंग, कुकिंग और डांसिंग जैसे टास्‍क कर मल्लिका का दिल जीतने की पूरी कोशिश की. मल्लिका भी कहां पीछे रहने वाली थी. उन्‍होंने भी प्रतिभागियों के संग पूरी मस्‍ती की और शो को भरपूर मसाला दिया.

जब सेक्‍सी मल्लिका बनी नागिन

मल्लिका का ये पूरा सफर बेहद भावुक और उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान मल्लिका ने पूरे 12 साल बाद अपने परिवार से मुलाकात की. कभी किसी प्रतिभागी ने उन्‍हें वेश्‍या कहा तो उन्‍होंने शूटिंग ही रोक दी.

'जलेबी बाई' का जलवा

फाइनल राउंड में विजय और करण सागू ने मल्लिका को रिझाने के लिए तरह-तरह की परफॉर्मेंस भी दी. सागू ने जहां 'तेरी झुकी नजर' पर परफॉर्म किया तो वहीं विजय ने 'तेरे नैना' पर. मल्लिका ने भी फाइनलिस्ट के साथ 'राब्ता' पर डांस किया.

Advertisement
Advertisement