scorecardresearch
 

BB: पुरानी बातों को लेकर विकास-अली में घमासान, वीकेंड का वार में उठेगा राज से पर्दा?

अली कहते हैं- आप हर साल यही करते हैं. आप हर चीज में बीच में टपकते हैं. सब पता है मुझे. मुंह मत खुलवा मेरा. मैं बहुत देर से चुप हूं. दुनिया भर को क्या बोलते हैं. क्या किया अर्जेंटीना में हमने. फोन निकालो इसका. ब्लैकमेलिंग करता है. मेरे दोस्तों को ब्लैकमेल करता है.

Advertisement
X
व‍िकास गुप्ता-अली गोनी
व‍िकास गुप्ता-अली गोनी

वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई. वहीं दूसरी ओर घरवालों के बीच आपस में भी खूब हो-हल्ला हुआ. सभी एक-दूसरे से वीकेंड का वार मुद्दों पर भ‍िड़ते नजर आए. घर के अंदर चल रही बहस के बीच विकास गुप्ता और अली गोनी में भी झगड़ा शुरू हो गया. 

अली का विकास से झगड़ा

दरअसल, अर्शी और रुबीना के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस होती है जिसमें सभी घरवाले रुबीना का पक्ष लेते दिखाए देते हैं. इस बीच विकास गुप्ता कहते हैं कि किसी भी एक मुद्दे पर घरवाले साथ में किसी के ऊपर चढ़ जाते हैं. यह सुन अली भड़क जाते हैं और व‍िकास से कहते हैं क‍ि तुमसे कोई बात नहीं कर रहा है. तुम बीच में क्यों आ रहे हो. उनकी बात काफी बढ़ जाती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अली ने व‍िकास पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप 

अली कहते हैं- तुम हर साल यही करते हो. तुम हर चीज में बीच में टपकते हो. सब पता है मुझे. मुंह मत खुलवा मेरा. मैं बहुत देर से चुप हूं. दुनिया भर को क्या बोलते हो. क्या किया अर्जेंटीना में हमने. फोन निकालो इसका. ब्लैकमेलिंग करता है. मेरे दोस्तों को ब्लैकमेल करता है. मैसेजेज दिखाउं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अली की बातों को व‍िकास ने बताया झूठ 

विकास भी अली पर भड़क जाते हैं और कहते हैं- ये जो तुम लोग ड्रामा कर रहे हो मुझे ये पहले से ही पता था. कहान‍ियां मत बनाओ. अली भी कहते हैं- मेरे पास स्क्रीनशॉट पड़ा है. बच्चों को तुमने ब्लैकमेल किया है. विकास अली की बातों को झूठा बताते हैं. वो कहते हैं- अली एक के बाद एक झूठी बातें बोल रहा है.

क्या है विकास और अली के बीच का वह पुराना और पर्सनल राज, जिसपर दोनों के बीच घमासान हुआ. इस मामले पर रव‍िवार को सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे.   

 

Advertisement
Advertisement