रियलिटी शो बिग बॉस में कई बार कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से पंगे लेते नजर आए हैं. सभी अपने-अपने तरीके से नाराजगी जता चुके हैं. रविवार के एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी घर का एक अहम नियम तोड़कर बिग बॉस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया.
दरअसल, शो में आने के बाद से ही अर्शी खान, विकास के पीछे पड़ गई हैं. वे उन्हें हर तरीके से परेशान करने में लगी हुई हैं. विकास चाहते थे कि बिग बॉस इस मामले में कुछ बोले और अर्शी को सचेत करें लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. बिग बॉस ने ना अर्शी को इस बारे में कुछ पूछा और ना ही विकास से कोई सवाल किए. इस बात को लेकर विकास बिग बॉस पर बिगड़ गए और वीकेंड का वार के बाद उन्होंने घर में अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया.
विकास गुप्ता ने खुद ही अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अर्शी उन्हें बार-बार परेशान करती रहती है. उसकी मर्जी के खिलाफ उसे छूती रहती हैं, लेकिन बिग बॉस ने वीकेंड का वार में अर्शी को कुछ भी नहीं कहा. विकास कहते हैं कि अगर घर में इसी तरह नियमों का उल्लंघन होता है तो वह भी नियम तोड़ेंगे. यही वजह है कि विकास हिंदी की बजाय इंग्लिश में बात करने लगते हैं. इस बीच बिग बॉस दो बार उन्हें हिंदी में बात करने के लिए कहते भी हैं पर विकास नहीं मानते और अंग्रेजी में बात करना जारी रखते हैं.
कैप्टन ने किया बिग बॉस से रिक्वेस्ट
विकास की इस नाराजगी को घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी समझते हैं. चूंकि ये घर का अहम नियम है और कैप्टन की जिम्मेदारी है कि वह हर नियम का पालन करवाए इसलिए इस हफ्ते के कैप्टन मनु पंजाबी भी विकास को ऐसा नहीं करने को कहते हैं. मनु बिग बॉस से भी अनुरोध करते हैं कि वे विकास को कन्फेशन रुम में बुलाए.