scorecardresearch
 

विकास गुप्ता के इमोशनल ड्रामे के बाद आया भाई का रिएक्शन, शेयर की सुशांत संग तस्वीर

विकास गुप्ता के अपने भाई पर आरोप लगाने के बाद, उनके भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर विकास को तंज कस्ते हुए नोट लिखा.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में, विकास गुप्ता ने अर्शी खान को अपने अतीत के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने छोटे भाई से ज्यादा प्यार करके गलती की, क्योंकि उनके भाई ने उनकी मां से विकास को अलग किया था. अब, उनके भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दिख रहे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सिद्धार्थ गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की है. जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ सिद्धार्थ दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीर एक पूल की है. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते समय एक कैप्शन के जरिए विकास को तंज कस्ते हुए लिखा "मिस यू भाई, मुझे इस झूठ की बुराई से लड़ने की ताकत दो और मुझे मेरे चरित्र को बनाए रखने की शक्ति भी."

बता दें पिछले एपिसोड में विकास को अर्शी से बात करते हुए देखा गया. जिसमें वे अपनी निजी जीवन की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा "यहां आकर महसूस हुआ की मैं मेरी मां से बहुत प्यार करता हूं. मैंने अपने छोटे भाई से सबसे ज्यादा प्यार किया लेकिन ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी. सिद्धार्थ ने मेरी मां को मुझसे छीन लिया था. मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे, लेकिन बाद में ये देखने आए कि मैं जिंदा हूं या नहीं.  ये बात बताते हुए विकास रो पड़े, उन्होंने कहा, "मेरे परिवार के सदस्यों ने मेरा जन्मदिन मनाया और मेरी मां देहरादून से आई. लेकिन उन्होंने मुझे कभी इनवाइट नहीं किया और इससे भी बुरी बात यह थी, कि मेरी मां मुझसे भी मिलने नहीं आईं. 

Advertisement

बता दें विकास गुप्ता और सुशांत सिंह राजपूत एक-दूसरे को पवित्रा रिश्ता के समय से जानते हैं. जुलाई में, विकास गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो साझा किया था. जिसमें दिवंगत अभिनेता आसमान को एक्स्प्लोर करते दिख रहे थे. वीडियो में, सुशांत को आसमान की बाते करते सुना गया. विकास ने सुशांत को उनके भाई सिद्धार्थ का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद किया. साथ में उन्होंने कहा कि उनके भाई को सुशांत से सीखने के लिए बहुत कुछ मिला. बता दें विकास की ये वीडियो अब सोशल मीडिया से डिलीट हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement