बिग बॉस सीजन-11 का हर एक एपिसोड लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार शुरुआत से ही घर में झगड़ों का सिलसिला जारी है. लेकिन अब वक्त है कैप्टन बनने और चुनने का. ऐसे में ये देखना और भी मजेदार होगा कि इस बार बिग बॉस के घर का पहला कैप्टन कौन बनता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ताज विकास गुप्ता के सिर पर सजने वाला है.
पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी के लिए राजा रानी की कहानी नाम से एक टास्क दिया गया था. इसमें किंग हितेन तेजवानी को गुड क्वीन बनी शिल्पा शिंदे और इविल क्वीन बनीं अर्शी खान में से एक को चुनना था. हितेन ने अर्शी को चुना.Arshi Khan becomes a contender for captaincy after @tentej takes a wrong guess! #BB11
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2017
The race to captaincy has begun! Don't miss tomorrow's episode to find out who becomes the first captain of #BB11!
— COLORS (@ColorsTV) October 11, 2017
उनकी टीम में विकास गुप्ता, लुसिंडा निकोलस, ज्योति कुमारी, पुनीश शर्मा, हिना, सब्यसाची सपाथी थे. उनकी टीम ने टास्क जीत लिया. हालांकि इसमें नॉमिनेशन के जरिये पुनीश शर्मा और हिना खान को कैप्टेंसी टास्क करने का मौका मिला. मगर घर का कप्तान बनने का सफर इस बार इतना आसान नहीं था. बताया जा रहा है कि इस में ट्विस्ट लाएंगे पड़ोसी.
BIGG BOSS11: गेट खुला देख घर से भाग रहा था ये कंटेस्टेंट, पकड़ा गया
Watch the housemates turn on @eyeHinaKhan when she gets nominated for captaincy, tonight at 10:30 PM on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/UMkPlcok6L
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2017
पड़ोसियों के पास किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी में बदलने की पावर है. इसका इस्तेमाल उन्होंने हिना खान को विकास गुप्ता से बदलने के लिए किया है. अगर ऐसा ही होता है, तो विकास गुप्ता बिग बॉस के घर के पहले कप्तान बन जाएंगे.
तीसरे दिन बिग बॉस के घर आया गधा, सिर्फ आकाश से हुई दोस्ती
.@lostboy54's increasing tantrums don't seem to go down well with @eyehinakhan! Tune in tonight at 10.30pm for all the drama! pic.twitter.com/d1DlfPWxAR
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 12, 2017
ऐसे में उनके और हिना खान के बीच के झगड़े और भी बढ़ने के आसार हैं. हालांकि ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि विकास घर के लिए किस तरह के कप्तान साबित होते हैं.
BIG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे
शुरुआत से ही उनकी शिल्पा शिंदे से लड़ाई चल रही है. इसके अलावा भी ज्यादातर घरवालों से उनके झगड़े हो चुके हैं. कैप्टन बनने के पास उनके पास कई एक्स्ट्रा पावर भी होंगी, देखना होगा कि वो इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं.