बिग बॉस-11 में दिखे टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता खतरों के खिलाड़ी-9 से बाहर हो गए हैं. शो के फिनाले से 2 हफ्ते पहले उन्हें बाहर होना पड़ा.
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो से निकलने के बाद विकास ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर इमोशनल पोस्ट किया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विकास को शो चोट लगने की वजह से छोड़ना पड़ा है.
खबर है कि विकास शो के टॉप कंटेस्टेंट में शुमार थे. उनके कंधे पर चोट लगी थी. ये बात उन्होंने मेकर्स से छुपाई थी. वे पेनकिलर इंजेक्शन लेकर स्टंट कर रहे थे. जिसके बाद से उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गई. फिर कंटेस्टेंट की सेफ्टी को देखते हुए चैनल ने उन्हें शो से बाहर किया.
डॉक्टर ने उनकी सेहत को क्लीनचिट नहीं दी. जिसके बाद से विकास गुप्ता को शो से अलविदा कहना पड़ा. बता दें, कुछ समय पहले विकास को सांप ने काटा था, जिसके बाद से डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान सेट पर भारती सिंह पर एक अजगर सांप ने हमला कर दिया था. भारती को मुश्किल में देख वहां मौजूद विकास गुप्ता ने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशिश, सांप ने विकास गुप्ता को काट लिया. जिसके बाद विकास को कुछ इंजेक्शंस दिए गए.