scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे के नाम विकास गुप्ता का स्पेशल पोस्ट, लिखा- तू अच्छी है, तू सच्ची है

सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता लोखंडे एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. इस मुश्किल घड़ी में अंकिता सुशांत के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी हैं. सुशांत और अंकिता सालों पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे. 6 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया था.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

विकास गुप्ता की टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से अच्छी दोस्ती है. विकास सुशांत सिंह राजपूत के भी काफी करीब थे. विकास ने सोशल मीडिया पर अंकिता संग अपनी पुरानी तस्वीरों शेयर की हैं. साथ ही एक्ट्रेस के लिए कविता भी लिखी है.

Advertisement

अपनी पोस्ट में विकास ने अंकिता को अच्छी और भरोसेमंद इंसान बताया है. जो कि अपनी मां के लिए अभी भी बच्ची हैं.  विकास के मुताबिक जो भी अंकिता की जिंदगी में आएगा उसकी जिंदगी को अंकिता खुशियों से भर देंगी. विकास ने अंकिता लोखंडे में उनके तरह की इकलौती इंसान बताया है.

अंकिता के लिए विकास गुप्ता की स्पेशल पोस्ट
अंकिता संग दो तस्वीरों के साथ विकास गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- तू अच्छी है, तू सच्ची है. अपनी मां की अभी भी छोटी सी बच्ची है.  ऊपर वाले ने तेरी किस्मत ऐसी रची है जिसके संग तू हो उसकी किस्मत में खुशियों की धूम मची है. तू लड़की भी अच्छी है, और दोस्त भी सच्ची है. अपनी मां की अभी भी छोटी सी बच्ची है.  @anky1912 You r one of a kind ❤️.#ankitalokhande #throwbackthursday #vikasgupta #lostboyjourney

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tu अच्छी है, Tu सच्ची है । अपनी माँ की अभी भी छोटी सी बच्ची है । ऊपर वाले ने तेरी क़िस्मत ऐसी रची है । जिसके संग तू हो उसकी क़िस्मत में ख़ुशियों की धूम मची है । तू लड़की भी अच्छी है, और दोस्त भी सच्ची है। अपनी माँ की अभी भी एक छोटी सी बच्ची है । #ankitalokhande #throwbackthursday #vikasgupta #lostboyjourney

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

विकास गुप्ता की इस पोस्ट पर अंकिता ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने विकास के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- Vikaaaaaasssss❤️. बता दें, सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता लोखंडे एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. इस मुश्किल घड़ी में अंकिता सुशांत के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी हैं. सुशांत और अंकिता सालों पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे. 6 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया था. वहीं विकास के भाई सिद्धार्थ गुप्ता भी सुशांत को जानते थे. 

 

Advertisement
Advertisement