scorecardresearch
 

Kangana Ranaut की 'जेल' में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी Poonam Pandey, ये 2 Bigg Boss कंटेस्टेंट्स होंगे 'अरेस्ट'

कंगना के इस रियलिटी शो को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. ये 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर टेलीकास्ट होगा. शो में  16 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे. वे एक जेल में कैद होंगे. ये  कंगना रनौत की जेल होगी, वे इसकी स्ट्रिक्ट जेलर होंगी. जेल में सर्वाइव करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ेंगे.

Advertisement
X
पूनम पांडे-विकास गुप्ता
पूनम पांडे-विकास गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की जेल में कौन होगा कैद?
  • लॉक अप शो की प्रोड्यूसर हैं एकता कपूर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जल्द अपने करियर की नई पारी शुरू करने जा रही हैं. वे टीवी क्वीन  एकता कपूर के मचअवेटेड रियलिटी  शो लॉकअप को होस्ट करेंगी. जल्द शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है. इससे  पहले जानते हैं शो में कौन कौन सेलेब्स कंटेस्टेंट बनकर जाने वाले हैं.

Advertisement

पूनम पांडे होंगी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट!

मीडिया रिपोर्ट्स में बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे को शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. अब दो और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. बिग बॉस का हिस्सा रहे और मास्टरमाइंड कहलाए गए विकास गुप्ता भी कंगना के शो में हिस्सा ले सकते हैं. विकास गुप्ता टीवी क्वीन एकता कपूर को बहन मानते हैं. विवादों से भी विकास का पुराना नाता रहा है. वे बिग बॉस के कई सीजन्स में नजर आए हैं. 

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Mehendi: फरहान-शिबानी की मेहंदी में रिया चक्रवर्ती-अनुषा दांडेकर का डांस, Inside Videos
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

रिलेशन में रह चुके हैं विकास-प्रियांक

ऐसे में अगर कंगना के शो में आप विकास गुप्ता को देखें तो चौंकिएगा नहीं. अब बात करते हैं तीसरे कंटेस्टेंट की. इनका विकास गुप्ता संग  पुराना नाता रहा है.  दोनों की लड़ाई और मनमुटाव के किस्से जगजाहिर हैं. हम बात कर रहे हैं  प्रियांक शर्मा की.विकास-प्रियंका को बिग बॉस 11 में साथ देखा गया था. कभी दोनों में सगे भाईयों जैसा प्यार था लेकिन जल्द ही उनका ये प्यार दुश्मनी में बदल गया. 

Advertisement

Hina Khan के इजिप्ट ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें देखकर होगी जलन, बिल्कुल ना करें मिस
 

विकास गुप्ता खुलेआम प्रियांक पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. विकास ने प्रियांक शर्मा संग अपने रिलेशन में होने की बात भी कबूली थी. अब इन दोनों को  कंगना के शो में एक साथ देखना काफी मजेदार होने वाला है. लेकिन  हां... अभी तक प्रियंका, विकास ने लॉक अप का हिस्सा होने की बात को  कंफर्म नहीं किया है.

कंगना के इस रियलिटी शो को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. ये 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर टेलीकास्ट होगा. शो में  16 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे. वे एक जेल में कैद होंगे. ये  कंगना रनौत की जेल होगी, वे इसकी स्ट्रिक्ट जेलर होंगी. जेल में सर्वाइव करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ेंगे.

 

Advertisement
Advertisement