scorecardresearch
 

शि‍ल्पा के खिलाफ क्र‍िमिनल केस पर विकास ने दी सफाई

बिग बॉस 11 सीजन की सबसे बड़ी हाईलाइट शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की नोक झोंक थी. शो में शुरुआत से ही शि‍ल्पा और विकास के बीच जमकर बहसबाजी और झगड़े देखने को मिले.

Advertisement
X
शि‍ल्पा,विकास
शि‍ल्पा,विकास

Advertisement

बिग बॉस 11 सीजन की सबसे बड़ी हाईलाइट शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की नोक झोंक थी. शो में शुरुआत से ही शि‍ल्पा और विकास के बीच जमकर बहसबाजी और झगड़े देखने को मिले.

बिग बॉस जीतने के बाद भी हिना से हारीं शिल्पा शिंदे, ऐसे दी मात

शो के खत्‍म होने रिपोर्ट्स की मानें तो शि‍ल्पा बिग बॉस 11 में एंट्री ना कर सके इसके लिए उनके खि‍लाफ क्रमिनल केस दर्ज करवाया गया था. शि‍ल्पा शिंदे के खि‍लाफ केस दर्ज करवाने वाला कोई और नहीं विकास गुप्ता ही थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गुप्ता और टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर्स नहीं चाहते थे कि शि‍ल्पा बिग बॉस 11 का हिस्सा बनें.

इस मामले पर मास्‍टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्‍ता का रिएक्‍शन आ गया है. उनका कहना है कि मुझे मालूम भी नहीं वो बिग बॉस में कभी अाने वाली हैं. शो में आने से पहले बेशक हमारी एक दूसरे से बनती नहीं थी. अब हम अच्‍छे दोस्‍त हैं. जल्‍द साथ काम भी करेंगे. 

Advertisement

क्या बिग बॉस 11 में शिल्पा के जाने से रोकने के लिए इन्होंने करवाया था केस?

बता दें खबरें आईं थी कि बिग बॉस 11 में एंट्री से पहले ही शि‍ल्पा शिंदे के खि‍लाफ क्र‍िमिनल केस फाइल किया गया था. लेकिन विकास और प्रोड्यूसर्स की कोशि‍श पर पानी फिर गया. शि‍ल्पा ने ना सिर्फ विकास बल्कि दमदार दावेदार हिना खान को भी पछाड़ कर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली और शो की प्राइज मनी 44 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं.

Advertisement
Advertisement