scorecardresearch
 

बिग बॉस: बेघर होने के बाद विकास गुप्ता बोले- गलती की इसलिए सजा मिली

लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' से अपने अचानक निकाले जाने के बाद, विकास गुप्ता ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है.

Advertisement
X
Vikas Gupta
Vikas Gupta

बिग बॉस 14 हमेशा से ही बहुत ही पॉपुलर और एक विवादित शो रहा है. बता दें अर्शी खान से बात बिगड़ जाने के बाद विकास गुप्ता को घर से बेघर होना पड़ा. जिसके बाद विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अभी भी यह समझने में थोड़ा समय ले रहे हैं कि उनके साथ क्या हुआ है' साथ में ही उन्होंने शो से अपने बेदखल होने के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें गलती करने के लिए दंडित किया गया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

विकास द्वारा साझा किया गया वीडियो में उन्होंने कहा, “हेलो एवरीवन. हां, मैं बिग बॉस के घर से बाहर हूं. मैंएक जगह पर जहां मैं अकेला रह सकता हूं और समझ सकता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है. मैंने शो में बहुत कुछ बोल दिया है. मैं खुद अपने आप को देखकर रो दिया.”


उन्होंने कहा “समय बहुत कुछ कर सकता है. अपने ही हर्ट करते है, इसलिए हमें बेहतर और खुश रहने के उपाय ढूंढ़ने होंगे. मुझे यह ठीक लगा. मैंने गलती की, इसलिए मुझे इसकी सजा मिली. बाकी प्रार्थना करें और आशा करें कि हमारे साथ अच्छी चीजें हो. मैं अब बहुत दुखी नहीं हूं, चिंता मत करो.”

बता दें विकास ने इस महीने की शुरुआत में चैलेंजर ’के रूप में एंट्री की थी. उन्हें अर्शी खान के साथ अकसर लड़ाई झगड़ों में देखा गया है. बिग बॉस के घर में उनके प्रवेश के बाद से, अर्शी विकास को उकसा रही थीं, जिस पर उन्होंने कभी रियेक्ट नहीं किया. लेकिन सोमवार को अर्शी ने विकास के परिवार को अपने बात चीत में घसीटा. जो ये बात विकास को बिलकुल अच्छी नहीं लगी और गुस्सा हो गए. अपने गुस्से के कारण विकास ने अर्शी को पूल में धकेल दिया. जिसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की और विकास को घर से बेघर करने का फैसला सुनाया. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement