scorecardresearch
 

धोनी की पत्नी साक्षी बुला रही थीं इसल‍िए चला गया, विंदू दारा स‍िंंह ने बताया स्टेडियम के Viral फोटो का सच

विंदू के मुताबिक, उनके खिलाफ साजिश की गई. ना ही उनकी दोस्ती धोनी से रही और ना ही साक्षी से. विंदू ने फिक्सिंग केस को गलत बताया. साक्षी धोनी संग अपनी वायरल फोटो पर भी विंदू ने रिएक्ट किया. उनका कहना है अगर वो उस दिन पवेलियन में साक्षी संग नहीं बैठते तो इस केस में कभी नहीं फंसते.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह-साक्षी धोनी
विंदू दारा सिंह-साक्षी धोनी

एक्टर और बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह लाइमलाइट में बने रहते हैं. वो हिंदी के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री में भी छाए रहते हैं. इंस्टा पर आए दिन उनकी मौजूदगी का पता चलता है. वो मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं. विंदू अपने खुशमिजाज और बिंदास नेचर की वजह से फैंस के फेवरेट हैं. हमेशा हंसने-हंसाने वाले विंदू के जीवन ने 2013 बुरा दौर लेकर आया था. इस साल वो IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे थे.

Advertisement

विंदू ने फिक्सिंग केस को कहा झूठा
बुकी से कनेक्शन होने और फिक्सिंग के आरोप में विंदू को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. वो  मैच में धोनी की पत्नी साक्षी के साथ देखे गए थे इसलिए वो मैच फिक्सिंग कंट्रोवर्सी में घिरे. इस केस में विंदू ने हमेशा खुद को बेकसूर ही बताया. उनके मुताबिक, उनके खिलाफ साजिश की गई. ना ही उनकी दोस्ती धोनी से रही और ना ही साक्षी से. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में विंदू ने  फिक्सिंग केस को गलत बताया. साक्षी धोनी संग अपनी वायरल फोटो पर भी विंदू ने रिएक्ट किया. उनका कहना है अगर वो उस दिन पवेलियन में साक्षी संग नहीं बैठते तो इस केस में कभी नहीं फंसते.

कैसे फिक्सिंग केस में फंसे विंदू?
विंदू ने कहा- मैं धोनी, साक्षी, विराट कोहली किसी को नहीं जानता. मेरे पास किसी का नंबर नहीं है. पार्टी में हैलो कहने का ये मतलब नहीं हम एक दूसरे को जानते हैं. धोनी की बीवी ने मुझे जबरदस्ती अपने पास आगे बैठा दिया. उस दिन मैं फंस गया था बस. वो 3-4 बार मुझे बुला रही थी, धोनी की मैनेजर ने भी मुझे आगे आने को कहा था.साक्षी और मैं दोनों चेन्नई को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने मुझे कहा विंदू जी आगे आओ. मैं तो मना कर रहा था, लेकिन उनके बुलाने पर मैं चला गया.अगर मैं जाकर साक्षी धोनी के बगल में नहीं बैठता तो ये स्कैंडल ही नहीं होता.ललित मोदी ने जैसे मुझे साक्षी के साथ बैठा हुआ देखा, तबसे ये दिक्कत शुरू हुई. मेरे फोन रिकॉर्डिंग पर डाल दिए. उससे कुछ मिला नहीं. थोड़ा बहुत मिला कि बैटिंग करते हैं. फिर ये पूरी स्टोरी बना दी. ये सब झूठा था.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर, विंदू की पहली फिल्म करण थी. जो कि 1994 में आई थी. फिर उन्होंने पंजाबी मूवी और टीवी पर काम किया. उन्हें लोकप्रियता मिली बिग बॉस सीजन 3 से. शो का विनर बनने के साथ वो लोगों के फेवरेट भी बने. उनके पिता दारा सिंह ने स्क्रीन पर हनुमान का रोल प्ले किया था. वो भी प्ले में हनुमान बनते हैं. विंदू को उनकी कूल पर्सनैलिटी की बदौलत लोगों का बेइतहां प्यार मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement