अभिनेता विंदु दारा सिंह और उनकी पत्नी डाइना रियलिटी टीवी शो 'पावर कपल' में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं. कपल पर आधारित रियलिटी टीवी शो की मेजबानी अभिनेता-निर्माता अरबाज खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी मलाइका अरोड़ा खान कर रही हैं.
वहीं शो में एंट्री को लेकर विंदु काफी उत्साहित हैं. लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व विजेता विंदु ने कहा, 'मैंने इस तरह के शो कभी नहीं किए, यह सकारात्मकता से अधिक है. डाइना और मेरी शादी को 10 साल पूरे हो गए, लेकिन यह शो हमें और करीब लाएगा.' उन्होंने कहा, 'यह पारिवारिक शो है. लोग निश्चित रूप से इसे देखने के बाद अपने साथियों से अधिक प्यार करने लगेंगे.'
इसमें आमिर अली-संजीदा शेख, सलिल अंकोला-रिया बनर्जी , शंकर अली-मर्सेला और अश्मित पटेल-महक चहल जैसे सितारे हैं.