आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने देसी मॉम का वायरल वीडियो तो जरूर देखा होगा, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की 35000 हजार रुपये की GUCCI की बेल्ट को DPS स्कूल की बेल्ट से कंपेयर किया था. इस वायरल वीडियो के बाद देसी मॉम रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. इंटरनेट पर उनके वीडियो छाए रहते हैं. अब एक बार फिर देसी मॉम अपनी बेटी छबि गुप्ता की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
देसी मॉम की बेटी बिग बॉस ओटीटी में करेंगी एंट्री?
दरअसल, हाल ही में देसी मॉम की बेटी छबि गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके बिग बॉस ओटीटी में जाने की ओर इशारा किया है. छबि गुप्ती की वीडियो की मानें तो वो बिग बॉस ओटीटी में अपने फनी टॉक्स से ऑडियंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई दे सकती हैं. हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है.
देसी मॉम का बेटी संग नया वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में छबि गुप्ता सॉन्ग एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं. तभी अचानक उनकी मॉम आ जाती हैं. छबि गुप्ता अपनी मॉम से कहती हैं, "मम्मी हम भी जाएंगे बिग बॉस ओटीटी में. हम भी ओजी, बिहार भी ओजी और बिग बॉस ओटीटी भी ओजी." उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हम बता रहे हैं बहुत जबरदस्त होने वाला है कुछ!! क्या?"
BBOTT: कुमकुम भाग्य फेम जीशान की एंट्री कंफर्म, बाथरोब पहन किया था हंगामा
यहां देखें वायरल वीडियो-
लहंगा लेने गई दुल्हन को मशहूर डिजाइनर की टीम ने किया बॉडी शेम, मांगनी पड़ी माफी
हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि क्या वो सच में बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने वाली हैं या फिर यह सिर्फ एक फन वीडियो है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सच जानने के लिए काफी उत्सुक हैं.
8 अगस्त से शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी
वहीं, बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो की लॉन्च डेट नजदीक ही है. शो 8 अगस्त से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस साल का बिग बॉस ओटीटी काफी ज्यादा बोल्ड और सिजलिंग होने वाला है. शो की ऑडियंस को भी खास पावर दी जाएगी.