सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के मंच पर एक से एक सेलीब्रेटीज आती हैं. इस बार विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी शो में एंट्री मारी. सहवाग ने सेट पर ढेर सारी मस्ती की.
सहवाग स्टेज पर कभी बल्ला चलाते हुए नजर आए.
तो कभी सहवाग शो के जज सलीम मर्चेंट, विशाल ददलानी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ मंच पर खड़े होकर गुनगुनाते हुए दिखाई दिए.
आने वाले हफ्ते में यह एपिसोड टीवी पर देखा जा सकता है, वीरेंद्र सहवाग को हाथ में बल्ले के साथ-साथ माइक पकड़े हुए देखना दिलचस्प होगा.