scorecardresearch
 

KKK11: सना-निक्की संग अपने 'रोमांटिक' रिलेशनशिप पर विशाल ने खोला राज, बताया सच

विशाल ने कहा कि हर बार रोमांटिक रिलेशनशिप में होना जरूरी नहीं होता है वो लोग बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. विशाल ने कहा कि निक्की और सना संग उनकी दोस्ती शो के सेट से ही शुरू हुई है. 

Advertisement
X
 विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित्य सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशाल-निक्की शो से बाहर हो गए
  • विशाल की निक्की-सना संग अच्छी दोस्ती है
  • विशाल ने बताया रिश्ते को लेकर सच

खतरों के खिलाड़ी 11 शो लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऑडियंस का शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो की शूटिंग के समय से ही शो के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह की सना मकबूल और निक्की तंबोली संग लव एंगल की खबरें जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर भी सभी कंटेस्टेंट्स सना को विशाल के नाम से छेड़ते हुए देखे गए हैं. वहीं अब शो में भी कंटेस्टेंट्स सना और विशाल को लेकर खूब मजे लेते दिखाई दे चुके हैं. 

Advertisement

सना-निक्की के साथ कैसा है विशाल का बॉन्ड?

हाल ही में शो से एलिमिनेट होने के बाद विशाल आदित्य सिंह ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन संग अपने एक इंटरव्यू में सना मकबूल और निक्की तंबोली संग अपने रिश्ते पर बात की. विशाल ने कहा की वो सना और निक्की के साथ अमेजिंग बॉन्ड शेयर करते हैं और वो दोनों उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केप टाउन का मौसम बहुत शानदार था और वो लोग शूट के बाद काफी फोटोज क्लिक करते थे. 

विशाल ने आगे कहा कि हर बार रोमांटिक रिलेशनशिप में होना जरूरी नहीं होता है वो लोग बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. विशाल ने कहा कि निक्की और सना संग उनकी दोस्ती शो के सेट से ही शुरु हुई है. 

KKK 11 में फ्राई पैन सीन रीक्रिएट करने के लिए विशाल को किया गया था मजबूर? एक्टर ने खोला राज

Advertisement

Bigg Boss: 'करण जौहर Loser हैं, मत भूलो तुम सलमान खान नहीं हो' बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट ने सुनाया 

विशाल ने आगे कहा शो में दूसरे कंटेस्टेंट्स या तो इंगेज्ड थे या मैरिड थे. वहीं, सना और निक्की सिंगल कंटेस्टेंट थे, इसलिए उन्होंने उनसे बॉन्डिंग बनाई. विशाल ने बताया कि वो सना और निक्की के साथ काफी एन्जॉय करते हैं. 

 

शो से बाहर हुए विशाल और निक्की
बता दें कि हाल ही में वीकेंड के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली शो से एलिमिनेट हो गए हैं. दोनों को पार्टनर स्टंट करना था. विशाल और निक्की का मुकाबला अभिनव और राहुल वैद्य से था. दोनों जोड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन 10 सेकेंड के टाइम से वो हार गए और शो से बाहर हो गए. हालांकि, विशाल के शो में वाल्ड कार्ड के रूप में दोबारा एंट्री करने की भी खबरें हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement