scorecardresearch
 

'10 साल बाद मिली सही राह' KKK11 कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने शेयर किया एक्सपीरियंस

नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बन सुर्खियां पाने वाले बिहार के अभिनेता विशाल आदित्य सिंह ने आजतक से खास बातचीत में बताया खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के किस्से और अपना एक्सपीरियंस.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित्य सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशाल आदित्य सिंह ने शेयर किया एक्सपीरियंस
  • KKK 11 में विशाल मचाएंगे धमाल

नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बन सुर्ख‍ियां पाने वाले बिहार के अभिनेता विशाल आदित्य सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया केपटाउन में चल रही उनके एक और रियलिटी शो खतरा के खिलाड़ी की शूटिंग के किस्से और अपना एक्सपीरियंस.

Advertisement

10 साल पहले आया था बिहार से मुंबई अब जाकर मिली है सही राह
तमाम सारे टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो में नजर आ चुके विशाल आदित्य सिंह खतरों के खिलाड़ी के 11 वें सीजन का हिस्सा हैं और चुने गए 13 खिलाड़ियों में से एक है. जो खुद को लकी भी मानते हैं. आदित्य कहते हैं कि ''मैं 10 साल पहले बिहार से मुंबई आया था और बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतने बड़े-बड़े सीरियल और रियलिटी शो में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला." 

उन्होंने आगे कहा, "खतरों के खिलाड़ी के इस नए सीजन का मैं पार्ट हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि खतरों के खिलाड़ी नंबर 1 रियलिटी शो है. रही बात बिहार की तो मैं भले ही बिहार से बाहर मुंबई में आ गया हूं, लेकिन मेरे अंदर से बिहार कभी नहीं गया और मुझे गर्व है कि मैं बिहार से हूं. मेरा जन्म वहां हुआ, वो मेरी जन्मभूमि है और मुंबई मेरी कर्म भूमि. बिहार में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है. मेरे जैसे वहा सैकड़ों लोग हैं, जिनमें बहुत प्रतिभा है, लेकिन उन्हें एक्सपोजर नहीं मिल पा रहा है जिसके वो हकदार है.

Advertisement

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

मैने कभी कुछ प्लान नहीं किया बोले अभिनेता विशाल 
ये बात सच है कि मैंने कभी प्लानिंग नहीं की कि मुझे अब आगे क्या करना है. मैंने काफी रियलिटी शोज कर लिए हैं अब कोई और नहीं बचा है. टीवी सीरियल्स हो या वेब सीरीज या फिर कोई फिल्म मैं हर किसी के लिए तैयार हूं. बस उसकी कहानी मुझे पसंद आनी चाहिए. उसी पर मेरा फोकस रहता है. अभिनय करने के लिए मैं अच्छी स्क्रिप्ट और रोल का इंतजार कर रहा हूं. अगर मुझे ऐसा कुछ मिलेगा तो मैं जरूर करना पसंद करूंगा. फिलहाल खतरो के खिलाड़ी में काम करना मेरे लिए बड़ा अच्छा अनुभव रहा. उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को मेरा ये अंदाज भी पसंद आएगा. 

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

उन्होंने आगे कहा, "प्रोमो में मेरी और अर्जुन बिजलानी की मस्ती को भी बेहद पसंद किया जा रहा हैं. इसके अलावा बिहारी और तिवारी का कॉम्बो भी आपको पसंद आएगा. श्वेता तिवारी के साथ भी मेरी केमेस्ट्री खूब जमी. केपटाउन में हमारी शूटिंग हुई और सब एक ही जगह एक ही होटल में रुकते थे. सुबह 6 बजे हमारा कॉल टाइम होता था. हम नाचते हुए जाते थे और थके हारे वापस आते थे. उस टाइम भी हम नाचते गाते ही वापस अपने होटल पहुंचते थे, तो सबके साथ बड़ी अच्छी बॉन्डिंग बन गई. हमारी इस बात की तो गारंटी है कि खतरो के खिलाड़ी का ये सीजन 11 बहुत धमाल मचाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement