scorecardresearch
 

#BeatPeBooty चैलेंज पर जमकर नाचे विवेक और मोना

#BeatPeBooty चैलेंज में दिव्यांका ने अपने पति विवेक दहिया को नॉमिनेट किया था. इस चैलेंज को स्वीकारते हुए विवेक ने अपनी को-स्टार मोना सिंह के साथ डांस किया है.

Advertisement
X
मोना सिंह और विवेक दहिया #BeatPeBooty चैलेंज पर डांस करते हुए
मोना सिंह और विवेक दहिया #BeatPeBooty चैलेंज पर डांस करते हुए

Advertisement

लगता है टीवी एक्टर्स को #BeatPeBooty चैलेंज में बहुत मजा आ रहा है. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय और एकता कपूर का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था और अब बारी है दिव्यांका के पति विवेक दहिया की.

दरअसल दिव्यांका ने #BeatPeBooty चैलेंज के लिए अपने पति को नॉमिनेट किया था. विवेक ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी 'कवच' की को-एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ इस गाने पर डांस किया है. वीडियो में विवेक और मोना ने सिगनेचर स्टेप्स को कॉपी ना करते हुए अपने स्टाइल में डांस किया है, बीच में दोनों गोविंदा के गाने 'किसी डिस्को में जाए' के स्टेप्स को भी कॉपी करते दिखे.

इसके पहले भी विवेक, मोना के साथ फनी वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. ये वीडियो भी दोनों ने सीरियल के सेट पर ही शूट किया है.

Advertisement

 

Challenge accepted and how with @monajsingh Now BEAT THIS!! #beatpebootychallenge @ekmainaurektu7 @divyankatripathidahiya

A video posted by Vivek Dahiya (@officialvivekdahiya) on

Advertisement
Advertisement