टीवी कपल्स के बनते-बिगड़ते रिश्तों में एक और कपल का नाम जुड़ गया है. खबर आ रही है कि विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी का रिश्ता खराब दौर से गुजर रहा है. यहां तक कि दोनों अब साथ भी नहीं रहते.
एक सूत्र के मुताबिक, 'कुछ दिनों पहले विवियन अपना सामान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे.' दोनों के करीबी ये बताते हैं कि दोनों ने अपने बीच की परेशानियों को दूर करने के लिए एक-दूसरे से ब्रेक लेने का सोचा है.
बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टार वन के सीरियल 'प्यार की एक कहानी' के सेट पर हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'इस रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं है. दोनों ने महसूस किया है कि दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. वाहबिज पुणे के एक प्रभावशाली परिवार से आती हैं, जबकि विवियन उज्जैन के हैं. वाहबिज आउटगोइंग मानी जाती हैं लेकिन विवयन इंट्रोवर्ट हैं.'
वाहबिज ने भी इन बातों से इंकार नहीं किया और कहा, 'इसमें डिस्कस करने की कोई बात नहीं है. सभी रिश्तों में परेशानियां आती ही हैं.'