scorecardresearch
 

विवियन डिसेना ने इंटरव्यू में कहा, अब वाहबिज से हो गए हैं अलग

बॉलीवुड और टीवी दोनों इंडस्ट्री में कप्ल्स का रिश्ता लगातार टूट रहा है. बहुत दिनों से विवयन डिसेना और वाहबिज दोराबजी के अलग होने की बात सामने आ रही थी और अब विवियन ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है.

Advertisement
X
विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी
विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में रिश्ते टूटने ता सिलसिला जारी है. कुछ दिनों पहले ये खबरें आई थीं कि टीवी स्टार विवियन डिसेना और उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी अब अलग हो गए हैं. हालांकि उस समय तो यह न्यूज कंफर्म नहीं हो पाई थी लेकिन अब खुद विवियन ने इस खबर पर मुहर लगा दी है.

विवयन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये बातें पर्सनल हैं और मैं इन्हें पर्सनल ही रखना चाहता हूं. हम दोनों एडल्ट्स हैं और तीन साल से शादीशुदा हैं. सिर्फ हम दोनों ही यह निर्णय ले सकते हैं कि हम दोनों के बीच क्या हो रहा है. मीडिया सिर्फ बातें बनाएगी और रिपोर्ट्स पब्लिश करेगी.'

बता दें, दोनों को पारसी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भी साथ नहीं देखा गया था और विवियन अपनी पत्नी के बर्थडे पर भी उनके साथ नहीं थे. कहा जा रहा है कि विवियन कुछ दिनों से अपने घर में नहीं रह रहे हैं और सरगुन मेहता की बर्थडे पार्टी में भी दोनों अलग-अलग ही आए थे. इंटरव्यू में विवियन ने ये भी कहा कि निजी जिंदगी की वजह से उनके काम पर असर नहीं पड़ता. फिलहाल विवियन अपने शो 'शक्ति' में बिजी हैं और वाहबिज 'बहू हमारी रजनीकांत' में नजर आती हैं.

Advertisement
Advertisement