scorecardresearch
 

रुबीना दिलैक के ऑनस्क्रीन पति इनके साथ मना रहे बर्थडे

किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक के ऑनस्क्रीन पति खास अंदाज में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisement
X
विवियन दसेना
विवियन दसेना

Advertisement

टीवी एक्टर विवियन दसेना खास अंदाज में अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ''शक्ति'' टीवी सीरियल में किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक के पति विवियन दसेना अपनी मां के साथ जन्मदिन मना रहे हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान विवियन ने कहा कि वो ये खास दिन में अपनी मां के साथ बिताना चाहते हैं. विवियन मां के साथ मंदिरों में घूमेंगे और पूरे दिन उन्हीं के साथ रहेंगे.

रुबीना का पोस्ट वेडिंग वीडियो वायरल, दोस्तों के साथ यूं लगाए ठुमके

विवियन को भी मां ने निराश नहीं किया है और बर्थडे गिफ्ट में एक शानदार कैमरा देकर चौंका दिया. विवियन के मुताबिक, ''मेरे सारे जन्मदिन स्पेशल साबित हुए हैं. इनमें से 7वां बर्थडे सबसे यादगार रहा है. इस दिन पापा ने मुझे जिमी नाम का एक कुत्ता गिफ्ट किया था. इसे वो अपने जन्मदिन का अबतक का सबसे बड़ा गिफ्ट मानते हैं.''

Advertisement

Video: शादी के बाद रुबीना दिलैक ने पति के लिए गाया 'दिल दियां गला सॉन्ग'

बर्थडे विश के बारे में बात करते हुए कहा कि - ''मैं एक बेहतर एक्टर के रूप में खुद को देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग मेरा काम पसंद करते रहे. मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अपनी सेहत पर भी ध्यान दे रहा हूं. मैं चोटों से काफी ज्यादा परेशान हूं पर धीरे-धीरे रिकवर हो रहा हूं. मुझें उम्मीद है कि मैं इसमें सफल होऊंगा.''

Advertisement
Advertisement