scorecardresearch
 

विवियन डीसेना करेंगे खतरों का सामना, जल्‍द ही नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी में

टीवी के हरदिल अजीज चेहरे विवियन डीसेना को अब आप खतरनाक स्टंट करते हुए भी देख सकेंगे. वह खतरों के खिलाड़ी-7 में इस वीकेंड एंट्री कर रहे हैं.

Advertisement
X
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना

Advertisement

टीवी के हरदिल अजीज चेहरे विवियन डीसेना को अब आप खतरनाक स्टंट करते हुए भी देख सकेंगे. वह खतरों के खिलाड़ी-7 में इस वीकेंड एंट्री कर रहे हैं. वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आ रहे हैं. वह शो में मौजूद खिलाड़ियों को चुनौती देने आएंगे.

विवियन मानते हैं कि उन्हें फुटबॉल और मैराडोना की धरती अर्जेंटीना में स्टंट करने में काफी मजा आया और सारे ही स्टंट पूरी तरह से सेफ्टी मीजर्स के साथ कराए जाते हैं. कहीं भी असहजता का एहसास नहीं होता है. चलिए अब देखें उन्हें कितनी सहजता हुई है.

टीवी सीरियल 'मधुबाला एक इश्क एक जूनून' से पॉपुलर हुए एक्टर विवियन डीसेना डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी जा चुके हैं. 2015 में 'झलक दिखला जा' को मनीष पॉल और प्रीतम सिंह ने होस्ट किया था. इस शो में कंटेस्टेंट के तौर राधिका मदान, दीपिका सैमसन, सनाया ईरानी, कविता कौशिक, आशीष चौधरी, शमिता शेट्टी और कई कलाकार ने हिस्‍सा लिया था.

Advertisement
Advertisement