एमटीवी रोडीज के होस्ट वीजे रणविजय सिंह दुबई में प्रियंका वोहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. रणविजय ने अपने फैन्स के लिए शादी की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर की.
Thanks a ton for all your wishes and love! pic.twitter.com/Fb2yEH9xNq
— rannvijay singha (@RannvijaySingha) April 14, 2014
रणविजय ने प्रियंका के साथ तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपने फैन्स को शादी की शुभकानाओं के लिए शुक्रिया कहा.
I feel so blessed to get so much love from all of you,thanks for all the love and wishes!And now Prianka is getting so much love also,thanks
— rannvijay singha (@RannvijaySingha) April 14, 2014
आपको बता दें कि दोनों की शादी दुबई में हुई और रिसेप्शन लंदन में रखा गया था. रणविजय की पत्नी प्रियंका लंदन में ही रहती हैं.
The love of my life,Prianka.. pic.twitter.com/ckB5S5ANm1
— rannvijay singha (@RannvijaySingha) April 14, 2014
यही नहीं, यूट्यूब पर उनके रोका का वीडियो भी शेयर किया गया है और शादी का वीडियो भी पोस्ट करने की बात की जा रही है. आएशा टाकिया ने भी रणविजय को उनकी शादी की शुभकामनाएं दी. रणविजय ने भी टाकिया को ट्वीट कर शुक्रिया कहा.
Thanks!!! See you soon!-“@Ayeshatakia: @RannvijaySingha awwww congrats...ul look adorable 2getha....much pyaar..super happy 4 u.♡”
— rannvijay singha (@RannvijaySingha) April 14, 2014
बताया जा रहा है ये पहले सेलिब्रिटी हैं, जिनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में दिखाया जा रहा है. इस वीडियो में रणविजय को रोके के लिए तैयार होते दिखाया गया है. इसके साथ ही वेन्यू में पहुंचने तक का सफर, रिश्तेदारों के साथ डांस भी उनके फैन्स वीडियो में देख पाएंगे.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें....