बिग बॉस के फिनाले के सिर्फ 2 हफ्ते रह गए हैं और शो के मेकर्स ने पूरा सीन पलटने की जबरदस्त तैयारी कर ली है. घर में जल्द ही कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन की एंट्री होने वाली है. घरवालों का कनेक्शन बनकर कई टीवी सितारे बिग बॉस 14 के घर में आएंगे. उनकी एंट्री से शो में काफी बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं और ये शो काफी दिलचस्प भी नजर आएगा. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो अपलोड किया है. कल के शो में भी आप लोगों ने देख लिया होगा घर के कंटेस्टेंट में कौन किसका कनेक्शन बनकर आया है.
कलर्स टीवी ने शेयर किया प्रोमो
घर में जो कनेक्शन बनकर जा रहे हैं, उनमें कुछ कनेक्शन तो ऐसे हैं जो घर में पहले भी जा चुके हैं और कुछ ऐसे हैं जो घर में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर भी आ चुके हैं. कलर्स टीवी ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि जो कनेक्शन पहले से ही बिग बॉस के घर का हिस्सा रहे हैं और कुछ फैमिली वीक के दौरान मिलने पहुंचे थे. उनके कुछ खास पलों को दर्शाया गया है.
आप प्रोमो में देख सकते हैं जान कुमार सानु और निक्की तंबोली का स्पेशल रिश्ता, राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला की दोस्ती, अली गोनी और जैस्मिन का एक दूसरे के लिए प्यार, रुबीना और उनकी बहन ज्योतिका का प्यार भरा कनेक्शन और अर्शी के साथ उनके भाई का लगाव. ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बेसब्री से कनेक्शंस का कंटेस्टेंट से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं. वहीं आपको बाकी कंटेस्टेंट के कनेक्शन भी देखने को मिलेंगे जहां राखी सावंत के लिए विंदु दारा सिंह, देवोलीना के लिए पारस छाबड़ा और राहुल वैद्य के लिए तोशी सबरी.
बिग बॉस के सीजन में कनेक्शंस का घर में प्रवेश करना पहली बार होने जा रहा है जहां देखना ये होगा कि कनेक्शंस अपने भटके हुए कंटेस्टेंट को कितना समझा पाते हैं और उनके गेम में कितना सुधार आता है. बता दें कि इससे पहले वीकेंड के वार के प्रोमो में रुबीना और ज्योतिका काफी इमोशनल नजर आई थीं.