scorecardresearch
 

'नागिन' सीरियल फेम मौनी रॉय औरसुधा चंद्रन का डबस्मैश वीडियो देखा आपने

जाने माने टीवी सीरियल 'नागिन' की स्टार मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी को स्टार सुधा चंद्रन संग बनाया गया एक शानदार डबस्मैश वीडिशे शेयर किया है.

Advertisement
X

Advertisement

टीवी सीरियल 'नागिन' की सास-बहू एक्ट्रेस मौनी रॉय और सुधा चंद्रन दर्शकों को आए दिन अपने हैवी ड्रामा डोज से एंटरटेन करती नजर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते यह एक्ट्रेसिस रियल लाइफ में भी खूब ड्रामा करती हैं. दरअसल हाल ही में मौनी और सुधा एक डबस्मैश वीडियो में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

यह डबस्मैश वीडियो मौनी राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों एक्ट्रेस ने अपने फुर्सत के पलों को शानदार अंदाज में एंजॉय करने का मन बनाया. जैसा कि सब जानते हैं कि सुधा चंद्रन एक शानदार क्लासिकल डांसर हैं और मौनी रॉय भी हर तरह की डांस फॉर्म के लिए पैशनेट हैं, तो बस दोनों स्टार्स ने अपने इस हुनर से सेट के माहौल को तरोताजा कर दिया. दोनों ने अपनी डांस जुगलबंदी का एक शानदार डबस्मैश वीडियो बनाया. इस वीडियो में दोनो स्टार्स सोफा पर बैठे ही क्लासिकल डांस के शानदार  मूव्य करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा है, 'सीनियर शानदार, मैं बस उन्हें कॉपी करने की कोशिश में.'

 

Advertisement
Advertisement