क्लासिकल डांसिंग में छाईं सौम्या
सौम्या टंडन को क्लासिकल डांसिंग काफी पसंद है. वह अक्सर ही इस डांस फॉर्म को करते हुए देखी जाती हैं. अब नए वीडियो में सौम्या बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान की फिल्म जब वी मेट के सुपरहिट सॉन्ग 'आओगे जब तुम ओ साजना' पर बहुत ही ग्रेस के साथ कलासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सौम्या की अदाएं और उनके एक्सप्रेशंस देखते ही बनते हैं.
वीडियो के साथ सौम्या का खास कैप्शन
सौम्या ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मुंबई के ब्यूटीफुल मौसम के लिए यह मेरे फेवरेट सॉन्ग में से एक है. यह बादल, यह हवा, यह कजरारे नैन और मेरा दिल."
Bigg Boss 15 में क्यों नहीं जाना चाहतीं राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार? बताई खास वजह
भारती सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, वायरल हुआ लुक
व्हाइट अनारकली सूट में सौम्या का दिलकश अंदाज
सौम्या वीडियो में व्हाइट अनारकली कॉटन के सूट में बेहद खूबसूरती से क्लासिकल डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और लाइट मेकअप में सौम्या काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सौम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो आखिरी बार टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में दिखाई दी थीं. उन्होंने 5 साल तक अनीता भाभी का किरदार निभाने के बाद पिछले साल अगस्त में शो छोड़ दिया था.