scorecardresearch
 

पक्की हो गई दिव्यांका और विवेक की शादी की तारीख, जानें कब और कहां होंगे फंक्शंस

यह इस साल की टीवी की सबसे खबरों में से एक मानी जा रही है... कि 'ये हैं मोहब्बतें' की डॉ. इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी की शादी की डेट फिक्स हो गई है.

Advertisement
X
दिव्यांका और विवेक
दिव्यांका और विवेक

Advertisement

ओके. तो यह बात अब पक्की हो गई है कि दिव्यांका त्रिपाठी 8 जुलाई को अपने मंगेतर विवेक दहिया से शादी करेंगी.

याद दिला दें कि इन दोनों की सगाई इसी साल की 15 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई थी. हालांकि ये दोनों तब एक शो में काम कर रहे थे लेकिन यह लव-मैरिज नहीं है.

उस दौरान दिव्यांका की मम्मी उनके लिए मैच ढूंढ रही थीं और 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर भी उन्होंने इस बात की चर्चा की. वह चाहती थीं कि दिव्यांका के लिए उन्हीं के जैसा लड़का देखा जाए यानी जो ज्यादा पार्टी न करता हो और जिसे ड्रिंक करने या स्मोक करने की आदत न हो.

दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस मामले के बाद उनका और विवेक का साथ में शूट करना थोड़ा असहज हो गया था. यही नहीं, दोनों कोई डेट भी नहीं की, क्योंकि वे दोनों ही शादी को लेकर बेहद गंभीर थे.

Advertisement

वैसे ये दोनों बॉक्स क्रिकेट लीग का भी हिस्सा हैं. बहरहाल शादी के प्लान के बारे में 'दिवेक', जैसा कि इन दोनों के फैन्स इनको बुलाते हैं, ने यह जानकारी दी है-

- ये दोनों पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे और इसमें संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन, तीनों समारोह शामिल रहेंगे.

- शादी दिव्यांका के होमटाउन भोपाल में होगी, जबकि रिसेप्शन विवेक के होमटाउन चंडीगढ़ में.

- बारात 7 जुलाई को भोपाल पहुंचेगी और इसी दिन संगीत का फंक्शन होगा.

- शादी की रस्में 8 जुलाई को पूरी होंगी.

- चंडीगढ़ में रिसेप्शन 10 जुलाई को रखा गया है. ये सारे समारोह परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पूरे होंगे.

- इंडस्ट्री के अपने फ्रेंड्स के लिए ये दोनों मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखेंगे जिसकी तारीख फिलहाल तय नहीं है.

- जहां तक हनीमून की बात है तो विवेक जगह को लेकर दिव्यांका को सरप्राइज देना चाहते हैं. लिहाजा यह अभी राज की ही बात है.

Advertisement
Advertisement