Bigg Boss 15: बिग बॉस का ये सीजन सिर्फ टास्क रद्द कराने के लिये जाना जायेगा. इस सीजन बिग बॉस हाउस में कोई टास्क ढंग से नहीं किया गया. इस हफ्ते भी वही हुआ. घरवालों के पास टिकट टू फिनाले टास्क जीत कर फिनाले तक पहुंचने का मौका था. पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और हर टास्क रद्द करा दिये. घर के सदस्यों की इस हरकत से परेशान होकर शो के होस्ट सलमान खान शुक्रवार को सबकी क्लास लगाते दिखाई देंगे.
अभिजीत बिचुकले पर निकला सलमान का गुस्सा
वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. इस वीकेंड का वार सलमान खान घर के हर सदस्य पर अपना गुस्सा निकालते दिखाई देंगे. पर उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा अभिजीत बिचुकले की हरकत पर आता है. प्रोमो में सलमान बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि टास्क रद्द कराने में आप लोगों ने PhD भी कर ली. एक ओर जहां सलमान की बात सुनने के बाद हर कंटेस्टेंट्स सीरियस हो कर बैठा है. वहीं अभिजीत बिचुकले जम्हाई लेते हुए दिखे.
प्रोमो में अभिजीत बिचुकले को देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें सलमान खान की बातों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. सलमान खान ने कभी किसी कंटेस्टेंट्स के ऐसे रवैये को बढ़ावा नहीं दिया. फिर भला बिचुकले को कैसे छोड़ देते. बिचुकले को जम्हाई लेते देख सलमान कहते हैं, 'नींद आ रही है बिचुकले जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ. ये सब मेरे साथ नहीं चलेगा. सो जाओ.' बिचुकले बार-बार सलमान से माफी मांगते रहे, लेकिन सलमान खान ने उन्हें चिल्लाकर चुप करा दिया.
Shilpa Shetty ने एयरपोर्ट पर शमिता के लिए मांगे वोट, बोलीं- जीतनी चाहिए
सलमान खान का गुस्सा देख कर लग रहा है कि अभिजीत बिचुकले ज्यादा दिन तक बिग बॉस हाउस में नहीं टिक पायेंगे. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान किसी पर इतनी बुरी तरह भड़कते दिखाई दिये हैं. बिग बॉस के हर सीजन में एक न एक प्राणी ऐसा आता है, जो अपनी हरकतों की वजह से शो से बाहर चला जाता है. इनमें से कई तो ऐसे हैं, जिन्हें खुद सलमान खान ने घर से बेघर किया.
अब देखते हैं कि सलमान खान अभिजीत बिचुकले की इस आलसी हरकत का जवाब कैसे देते हैं.