scorecardresearch
 

Bigg Boss 11: हिना को हराकर शिल्‍पा बनीं बेस्‍ट एंटरटेनर

वीकेंट का वार में हुआ घर में मौजूद दो फीमेट कंटेस्‍टेंट हिना और शिल्‍पा के बीच मुकाबला.

Advertisement
X
हिना, शिल्‍पा
हिना, शिल्‍पा

Advertisement

बिग बॉस में वीकेंड का वार में एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया. इस बार प्रियांक शर्मा को घर से बाहर होना पड़ा. जबकि लव त्यागी घर में बने रहे. लेकिन वीकेंट का वार यहीं खत्‍म नहीं हुआ इसके बाद शुरू हुआ घर में मौजूद दो फीमेट कंटेस्‍टेंट हिना और शिल्‍पा के बीच मुकाबला.

यह मुकाबला लाइव वोटिंग के जरिए हुआ, जिसमें जनता को चुनना था सबसे बड़ा एंटरटेनर कौन है. हालांकि इस बीच बिग बॉस ने खुद कहा कि बिग बॉस का ये सीजन इतिहास के सबसे एंटरटेनिंग सदस्यों के साथ गुजर रहा है. हमने कई बार हिना और शिल्‍पा को घर में गुनगनाते हुए सुना है. 

प्रियांक शर्मा हुए घर से बाहर, ये रहे कारण, लव त्यागी सेफ

ऐसे में बिग बॉस ने शिल्पा और हिना को गाना गाने की चुनौती दी. जिसकी सिंगिंग अच्छी होगी, उसे ही दर्शकों को लाइव वोटिंग करके जीत दिलाएंगे. इस कार्य की चुनौती ये थी कि गाना गाने वाले सदस्य पर बाकी घरवालों को स्माइली बॉल फेंकनी थीं.

Advertisement

पहले मुकाबले में आईं हिना. उन्‍होंने ने दम लगा के हईशा फिल्म से मोह मोह के धागे गाया. उन्हें 65 प्रतिशत वोट मिले. वहीं शिल्पा ने हाउसफुल फिल्म का अपनी तो जैसे कैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे आली गाया. उन्हें जनता ने 77 प्रतिशत वोट दिए और वो लाइव वोटिंग में जीत गईं. बेशक हिना ने गाना सुरीला गया था लेकिन दर्शकों ने बतौर एंटरटेनर शिल्‍पा का चुनाव किया.

पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तकरार से तो सभी लोग वाकिफ हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि इनकी बिग बॉस हाउस शादी हो रही है, तो यकीनन ही आप चौंक जाएंगे. लेकिन शो की एक्स-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा तो ऐसी ख्वाहिश पाल रही हैं. बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में वह ऐसी प्लानिंग करती नजर आई. उनके इस प्लान में शिल्पा के भाई आशुतोष और हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी शामिल हैं.

बंदगी कंटेस्टेंट के परिवारवालों के साथ इस हफ्ते पड़ोसी हाउस पहुंची हैं. जहां वह शिल्पा और विकास की शादी की प्लानिंग करती दिखीं. वीडियो में शिल्पा के भाई कहते हैं, इस समय सिर्फ एक ही शादी चर्चा में है. तभी बंदगी कहती हैं विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की. इतने में रॉकी कहते हैं, नहीं शिल्पा और विकास की शादी भी सुर्खियों में है. यह सुनते ही शिल्पा के भाई हंसने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement