scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की नहीं है कोई खबर, कहां है उनका शो फैमिली टाइम?

माना जा रहा है कि फैमिली टाइम भी कपिल के पुराने शो की तरह खत्म हो चुका है. हालांकि सोनी टीवी के साथ उनके रिश्ते अब भी बेहतर ही हैं. फैमिली टाइम बंद होने का संकेत सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान हालिया इंटरव्यू में भी मिला.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

पिछले दिनों टीवी पर वापसी और उसके बाद एक फिल्म पत्रकार के साथ विवाद की वजह से कपिल शर्मा काफी चर्चा में थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो कहां गायब हैं, उनका शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का क्या हुआ, इसकी ठीक-ठीक खबर किसी को नहीं है.

दरअसल, फैमिली टाइम बंद होने पर कहा गया कि कंटेंट से नाखुश कपिल एक महीने के ब्रेक के बाद नए कलेवर से शो लेकर आएंगे. एक महीने की समय-सीमा बीते काफी वक्त हो चुका है, लेकिन 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को लेकर न तो कपिल की टीम और न ही चैनल की ओर से कोई फ्यूचर प्लान बताया गया है.

क्या पिछली बार की तरह ही खत्म हुआ कपिल का शो?

माना जा रहा है कि फैमिली टाइम भी कपिल के पुराने शो की तरह खत्म हो चुका है. हालांकि सोनी टीवी के साथ उनके रिश्ते अब भी बेहतर ही हैं. फैमिली टाइम बंद होने का संकेत सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश खान हालिया इंटरव्यू में भी मिला. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस के एक सवाल के जवाब में दानिश ने फैमिली टाइम की वापसी पर तो कुछ नहीं बोला पर भविष्य में कपिल के साथ दोबारा चैनल के काम करने की बात कही. दानिश ने कहा- "कपिल जब भी स्वस्थ होंगे, हम उनके साथ फिर से काम करेंगे. हमें उनके साथ काम करने में बहुत खुशी होगी."

Advertisement

...तो इनके ना होने की वजह से फ्लॉप हुआ कपिल शर्मा का नया शो!

द कपिल शर्मा शो भी ऐसे ही हुआ था बंद

बता दें कि 'फैमिली टाइम' के दौरान भी पुराने शो की तरह ही कपिल के लगातार शूट कैंसल करने का आरोप लगा. हालांकि कपिल के नजदीकियों ने इन बातों को सिरे से खारिज किया. बाद में उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला भी दिया गया. इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान भी यही सब हुआ था. कहा गया कि कपिल सेट पर सेलेब्स को घंटों इंतजार करवाते थे और उन्हें बिना शूटिंग के ही वापस लौटा देते थे. उनकी बीमारी की बातें भी सामने आई. इसके बाद चैनल ने ब्रेक देने के नाम पर कपिल का शो ही बंद कर दिया था.

कपिल शर्मा का जर्नलिस्ट को कानूनी नोटिस, 7 दिन में माफी मांगो

डिप्रेशन से जूझ रहे हैं कपिल

खबरों की मानें तो कपिल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और इसका इलाज करवा रहे हैं. साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो काम से ब्रेक मिलने पर वो अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ हॉलीडे पर भी गए थे. कपिल के डिप्रेशन की खबरें पिछले एक साल से आ रही हैं. उन्हें शराब की भी लत थी. उनकी बीमारी और नशे की लत को ही डाउनफाल का कारण बताया जाता है.

Advertisement

कपिल शर्मा बोले- देखते रह जाएंगे लोग, करूंगा धमाकेदार वापसी

एडिटर को दी गालियां:

अप्रैल में कपिल ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के एडिटर को फोन कर गालियां दी थीं. एडिटर ने फोन की रिकॉर्डिंग को पब्लिक कर दिया था, जिसके बाद कपिल के फैंस हैरान रह गए थे. इतना ही नहीं कपिल ने एडिटर, प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया था. कपिल ने इन लोगों पर 25 लाख रुपये वसूलने और बदनाम करने का आरोप लगाया था.

पिछले साल मार्च कपिल के पीछे-पीछे है विवाद

कपिल पिछले एक साल से विवाद में बने हुए हैं. पिछले साल मार्च में कपिल ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर संग लड़ाई की थी. इसके बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ दिया था. सुनील के साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद भी कपिल ने अपना शो जारी रखा था, लेकिन फिर उन्होंने सेलेब्स के साथ शूटिंग कैंसिल करना शुरू कर दिया था. कई सेलेब्स उनके सेट पर घंटों इंतजार करते रह जाते थे, लेकिन कपिल शूटिंग के लिए आते ही नहीं थे.

लगातार कैंसिल करते थे शूट:

उस समय कपिल के डिप्रेशन में होने की खबरें आती थी. हालांकि सिर्फ बीमारी ही नहीं इन सबके पीछे एक और कारण था. दरअसल, कपिल उन दिनों अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग में बिजी थे. खबरें आती थीं कि कपिल अपने शो की शूटिंग कैंसिल कर फिल्म की शूटिंग करते थे. कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती थीं कि कपिल इतनी शराब पी लेते हैं कि शूटिंग के लिए समय पर उठ ही नहीं पाते थे. इन सब बातों को सुन लोग कहने लगे थे कि कपिल स्टारडम संभाल नहीं पा रहे. विवाद बढ़ता देख चैनल ने ये शो बंद करने का फैसला लिया था. चैनल चाहता था कि कपिल स्वस्थ होकर लौटें.

Advertisement

देखना दिलचस्प होगा कि कपिल तमाम चीजों से किस तरह बाहर निकलकर टीवी पर वापसी करेंगे.

.

Advertisement
Advertisement