टीवी सीरियल 'वीरा' में मुख्य किरदार निभाने वाली छोटे पर्दे की स्टार दीगंगना सूर्यवंशी रैपर योयो हनी सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं. हाल ही में उन्हें हनी सिंह से मिलने का मौका मिला.
दीगंगना हाल में रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के स्टेज पर पहुंचीं. इस दौरान ही उनकी मुलाकात हनी सिंह से हुई. दीगंगना ने कहा, 'मुझे हनी सिंह एक संगीतकार के रूप में पसंद हैं और मैं हमेशा से उनसे मिलना चाहती थी. मैंने गीत के बोल लिखे हैं और संगीत भी खुद दिया है. मेरे लिए हनी सिंह एक बहुत बड़े प्रेरणा स्रोत हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैंने जब सुना कि वह फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे हैं, तो उनसे मिलने का फैसला लिया. मुझे नहीं लगता कि मैं इस पल को जल्द भूल पाऊंगी.'