छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को अलग हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और अब लगता है कि दोनों एक दूसरे को पूरी तरह भूल चुके हैं.
एक तरफ जहां सुशांत की उनकी को-स्टार कृति सैनन से अफेयर की खबरे लगातार छाई हैं, वहीं दूसरी ओर अंकिता भी अब जिंदगी में अकेली नहीं हैं. खबरे हैं कि इनदिनों उनकी नजदीकियां 'पवित्र रिश्ता' के को-एक्टर करन मेहरा से बढ़ रही हैं.
करन और अंकिता को टीवी की दुनिया में लगभग एक साथ ही पहचान मिली थी. हाल ही में करन को सुबह 8 बजे अंधेरी के करीब देखा गया जहां वो फोन पर बात कर रहे थे. दरअसल करन वहां किसी का इंतजार कर रहे थे. वो और कोई नहीं बल्कि अंकिता थीं.
कुछ ही देर में अंकिता वहां ऑटो-रिक्शा से पहुंचीं और दोनों एंपायर बिल्डिंग की ओर बढ़े जहां करन रहते हैं. ऐसे में जब अंकिता से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. मैं उससे मिलने सुबह क्यों जाऊंगी..वो भी रिक्शे से, मेरे पास मेरी खुद की कार है.
अब ये दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं या फिर इनके बीच कुछ और चल रहा है ये तो ये दोनों ही जानें. लेकिन एक बात तो तय है कि अंकिता की अब सुशांत के पास जाने की कोई गुंजाइश नहीं है. यही वजह है कि अंकिता कभी कुशाल तो कभी करन के साथ चिल आउट करती नजर आती हैं.